Chhindwara News: लिस ने चच्ची और उसके बेटे को भी बनाया आरोपी, कोतवाली पुलिस संभावित ठिकानों पर मार रही छापे

लिस ने चच्ची और उसके बेटे को भी बनाया आरोपी, कोतवाली पुलिस संभावित ठिकानों पर मार रही छापे
  • लिस ने चच्ची और उसके बेटे को भी बनाया आरोपी
  • कोतवाली पुलिस संभावित ठिकानों पर मार रही छापे

Chhindwara News: कोतवाली पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के हत्थे चढ़े सिवनी के दो सप्लायरों ने गांजा कारोबारी चच्ची और उसके बेटे को ड्रग्स उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस आधार पर पुलिस ने मां-बेटे को भी सहआरोपी बनाया है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से मां-बेटे फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े -सौंसर में भीषण सडक हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से छिंदवाड़ा के दो युवकों की मौत, एक गंभीर

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि ड्रग्स के साथ गिरफ्तार सिवनी के अजीत पिता राजकुमार चौधरी, सिवनी बिरहौली निवासी चित्रांश पिता महेश चौहान नागपुर से ड्रग्स लाकर छापाखाना निवासी रूकसाना बी, उर्फ चच्ची उर्फ काली आपा और उसके बेटे आफताब को बेचते थे। आफताब के कहने पर मधुवन कॉलोनी निवासी प्रियांशु डेहरिया और सागरपेशा निवासी साहिल शाह ड्रग्स की सप्लाई लेने गए थे। चित्रांश, अजीत, प्रियांशु और साहिल के साथ इस मामले में रूकसाना और आफताब को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस कार्रवाई के बाद से मां-बेटा दोनों फरार है। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े -ड्रग्स कांड... पुलिस के लिए चुनौती बनी फरार चच्ची और उसका बेटा, तलाश जारी, इधर रिमांड खत्म होने पर चारों आरोपियों को भेजा जेल

गंजेड़ी चच्ची के घर का लगा रहे चक्कर-

सूत्रों की माने तो गांजा कारोबारी चच्ची बड़ी मात्रा में शहर मेें नशा बेचती थी। मां-बेटा खुलेआम गांजे की पुडिया बेचते थे। ड्रग्स कार्रवाई के बाद से चच्ची और उसका बेटा फरार है। अब गांजे की पुडिया खरीदने वाले ग्राहक चच्ची के घर के चक्कर लगा रहे है

यह भी पढ़े -समय पर नहीं बनाया मकान, आयोग ने ठेकेदार पर ठोंका 7 लाख का हर्जाना

Created On :   11 Nov 2024 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story