शासकीय उचित मूल्य दुकान भटिया में राशन की कालाबाजारी

शासकीय उचित मूल्य दुकान भटिया में राशन की कालाबाजारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित मूल्य की दुकानों से पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न नमक आदि का वितरण किया जाता है परंतु उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं के वितरण के लिए जो खाद्यान्न उपलब्ध होता है उसमें उपभोक्तओं को मिलने वाले राशन में सेंधमारी करते हुए वितरण कार्य से जुडे कर्ता-धर्ता द्वारा कालाबाजारी किए जाने के मामले सामने आ रहे है। जिले की गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक साख सहकारी समिति सलेहा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान भटिया में ०४ लाख से अधिक मूल्य के राशन की हेराफेरी कर धोखाधडी करते हुए गबन किए जाने का मामला सामने आने के बाद सलेहा थाने में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर प्रदीप कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट पर आरोपी समिति प्रबंधक किशुनलाल चौधरी तथा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता जगदीश प्रसाद पाण्डेय के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४०६, ४०९, ४२०, ३४ तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा ३/७ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

यह है मामला

प्राथमिक साख सहकारी समिति कृषि साख सहकारी समिति सलेहा द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान भटिया की जांच दिनांक ३० जनवरी २०२२ को की गई थी। जांच में स्टाक रजिस्टर एवं वितरण पंजी संधारित नहीं पाई गई। उचित मूल्य की दुकान में सूचना बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं था दुकान निर्धारित समय एवं दिनांक में नहीं खोली जा रही थी। उचित मूल्य की दुकान के भौतिक सत्यापन पर गेहँू १४.२८ क्विंटल, चावल ५५ क्विंटल, शक्कर ०१ किलो, नमक ०१ किलो दुकान में भंडारित पाया गया। स्टाक का पीओएस मशीन एवं पीडीएस पोर्टल से मिलान किया गया जिसमें ८४.१६ क्विंटल गेहँू, ४४.७१ क्विंटल चावल, ८० किलो मूँग दाल,२७ किलो चना तथा ०१ क्विंटल नमक कम पाया गया। इस तरह से जांच में जिसकी कुल इकोनमिक कस्ट 403009 रूपये चार लाख तीन हजार नौ रूपये वसूली योग्य पाई गई।

एसडीएम गुनौर के आदेश पर कराई गई एफआईआर

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०२२ को उचित मूल्य की दुकान भटिया के निरीक्षण में और उसमें पाई गई अनिमित्तओ के संबध में जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया जिस पर मामाले में आपूर्ति विभाग अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गुनौर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुनौर द्वारा संबधित प्रकरण पर सुनवाई की गई तथा आरोपी समिति प्रबंधक तथा विके्र्रता को दोषी पाते हुए पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध कराने का आदेश दिया गया। जिस पर प्रकरण के दस्तावेजो के साथ अनुविभागीय अधिकारी गुनौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर पूरे मामले की एफआईआर सलेहा थाने में दर्ज कराई गई जिस पर सलेहा थाना पुलिस द्वारा समिति प्रबंधक तथा विके्रता के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   8 Aug 2023 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story