यातायात पुलिस द्वारा अयजगढ़ सीएम राइज विद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

यातायात पुलिस द्वारा अयजगढ़ सीएम राइज विद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। यातायात पुलिस पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में जिले के समस्त स्कूलों में जाकर व लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अजयगढ तहसील स्थित सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट बंधाने सहित अन्य नियमों के बारे में गहनता के साथ जानकारी दी गई। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे व ट्राफिक पुलिस स्टाफ द्वारा कक्षा 10वीं एवं12वीं के छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया।

जिसमें बच्चों को वीडियो क्लिप, शार्ट मूवी एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को सडक पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए, साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रकिया आदि बिन्दुओं पर बच्चों के बीच चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस से कमलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह व सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्य, स्कूल का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

स्कूली वाहनों का किया गया निरीक्षण

यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों को रोककर उनको चैक किया गया। अनुबंधित वाहन के स्कूल प्रबन्धक को नोटिस तामील करवाया गया कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूली वाहनों में सीसीटीव्ही कैमरे लगे होने चाहिए। आपात स्थिति से निपटने हेतु प्राथमिक चिकित्सा व्यव्सथा किट रखी होनी चाहिए। वाहन में स्पीड गवर्गर अनिवार्य रूप से लगा हो, ओवर लोडिंग वाहन नहीं चलने चाहिए। वाहन चालक का चरित्र सत्यापन अवश्य रूप से करवायें। समस्त स्कूल प्रबंधकों से वाहनों के संबध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए। जिससे बच्चों के साथ कोई भी र्दुघटना घटित न हो।

Created On :   19 July 2023 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story