पन्ना: भारी मात्रा में प्लास्टिक के जारों में भरा मिलवाटी घी पकड़ा गया, खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिए गए नमूने, जप्त किए गए ८२९ किलो घी को किया गया सील

भारी मात्रा में प्लास्टिक के जारों में भरा मिलवाटी घी पकड़ा गया, खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिए गए नमूने, जप्त किए गए ८२९ किलो घी को किया गया सील
  • भारी मात्रा में प्लास्टिक के जारों में भरा मिलवाटी घी पकड़ा गया
  • खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिए गए नमूने
  • जप्त किए गए ८२९ किलो घी को किया गया सील

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी वार्ड क्रमांक ३ स्थित नट बाबा के समीप निवासरत एक व्यक्ति द्वारा मिलवाटी घी तैयार करके बेंचे जाने की कार्यवाही की सूचना पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जांच कार्यवाही की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जांच कार्यवाही के दौरान घी के संदिग्ध होने पर १५ किलो के ५५ जारो मेें तथा ५-५ किलो के दो जारों में भर रखा गया मिला कुल ८२९ किलो संदिग्ध नकली मिलावटी घी जिसकी अनुमानित कीमत ५ लाख से अधिक को बरामद करते हुए व्यक्ति के घर स्थित एक कमरे में शील्ड करके रखवाया गया है तथा जांच के लिए नमूने लिए गए है। कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रपुरी कालोनी में नट बाबा के समीप निवासरत इन्द्रजीत गुप्ता पिता रामेश्वर गुप्ता जो कि मूल रूप से बांदा जिले के क्योटरा का रहने वाला है जो कि अपने घर में बडी मात्रा में मिलावटी घी तैयार करता है।

यह भी पढ़े -स्मृति वन के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

इस सूचना पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारी द्वय द्वार कार्यवाही के लिए तैयारी की गई तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा तथा चौकी प्रभारी सिविल लाइन शक्ति प्रकाश पाण्डेय से सहयोग प्राप्त करते हुए जांच कार्यवाही के लिए पहुंचे पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा जब जांच कार्यवाही की तो इन्द्रजीत गुप्ता के घर में बड़ी संख्या में १५ किलो के जारो एवं ५ किलो के जारो में घी भरा पाया गया जिसे चेक किया गया तो उसके नकली एवं मिलावटी होने को लेकर संदिग्ध स्थिति पाई गई। इंद्रजीत गुप्ता के घर में बडी संख्या में १५ किलो एवं ५ किलो के खाली जार के साथ ही तथा गंजा, गैस चूल्हा और बड़ी कढ़ाई और करछुल भी पाए गए। खाद्य सुरक्षा के प्रशासन अधिकारियों द्वारा जारो में भरे पाए गए घी के नकली होने के संदेह में जप्त करते हुए शील्ड किया गया और जप्त किए गए लगभ ८२९ किलो घी को जारो के साथ इन्द्रजीत गुप्ता के घर में स्थिति एक कमरे में रखवाकर ताला लगवाते हुए शील्ड किए जाने की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि घी के मिलावटी अथवा नकली होने के संदेह को लेकर नमूने लिए गए है जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जायेगा तथा जांच में घी को लेकर जो स्थिति सामने आयेगी उसके अनुसार व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े -खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया २१.५० लाख रूपए का गांजा जप्त, मामले में पकड़े गए तीन आरोपी, एक १७ वर्षीय नाबालिग बालिका

Created On :   1 July 2024 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story