- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में आए...
पन्ना: ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में आए 724 आवेदन, ग्रामवासियों की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण
- ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में आए 724 आवेदन
- ग्रामवासियों की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार एवं शासन की मंशानुरूप सुशासन के जरिए आमजनों की समस्याओं के तत्काल निराकरण और ग्रामवासियों की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक मंगलवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसके तहत आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कुल 724 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत सभी 80 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कुल प्राप्त 255 आवेदनों में से 221 का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष 34 आवेदन पत्रों में कार्यवाही प्रचलन में है। इसी तरह अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में प्राप्त 99 आवेदनों में से 97 आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। पन्ना जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त 139 आवेदन में से 119 पर तथा पवई जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायत में प्राप्त 114 आवेदनों में से 107 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया जबकि शाहनगर की समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त 117 में से 94 आवेदनों का निराकरण किया गया।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत की जनसुवाई में ग्रामीणों का दिखा उत्साह, सबसे ज्यादा केवायसी के प्रकरण का हुआ निपटारा
ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सहित समस्त मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में आने वाले गरीब व्यक्तियों की समस्याओं के मद्देजनर सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजन के निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षण अधिकारियों की ड्यूटी तय कर संबंधित विभाग के मैदानी कर्मचारियों को सुबह 11 से 1 बजे तक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया था। इस क्रम में आज ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में उपस्थित लोकसेवकों द्वारा ग्रामीणजनों के आवेदन प्राप्त कर समस्या निराकरण की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इससे आवेदकों की समसयाओं का शीघ्र एवं आसानी से निराकरण हुआ। साथ ही ग्राम पंचायत अथवा विकासखण्ड स्तर की शिकायत और समस्याओं के निराकरण के लिए पन्ना जिला मुख्यालय तक आवागमन नहीं करना पडा। प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में उपस्थित होकर समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में 31 आवेदन प्राप्त हुए। यहां भी अधिकारियों द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए गए। सभी 9 तहसीलों में संबंधित तहसीलदार द्वारा भी जनसुनवाई की गई।
यह भी पढ़े -दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिवस विद्यार्थियों ने पूरे परिसर का किया भ्रमण
Created On :   3 July 2024 5:02 PM IST