- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत भवन के कमरों में रखी गेहूं,...
पन्ना: पंचायत भवन के कमरों में रखी गेहूं, चावल की २५ बोरियों की ताला तोडकर हुई चोरी
- पंचायत भवन के कमरों में रखी गेहूं, चावल की २५ बोरियों की ताला तोडकर हुई चोरी
- शासकीय उचित मूल्य की दुकान इटौरी का खाद्यान्न, अमानगंज थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मझगवां सरकार के पंचायत भवन के दो कमरों में रखा गया खाद्यान्न २६ बोरी गेहंू मात्रा १३ क्विंटल तथा २५ बोरी चावल मात्रा १२.५ क्विंटल के ताला तोडकर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। चोरी किया गया खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकान इटौरी जो कि पंचायत के भवन के कमरों में संचालित होती है का है। मामले की रिपोर्ट सेल्समैन अजय कुमार चौरहा पिता वंशगोपाल चौरहा उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम झरकुआ कुदरा थाना अमानगंज द्वारा अमानगंज थाने में दर्ज कराई गई है। सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि खाद्यान्न पंचायत भवन के कमरों में रखा था दिनांक ०५ जनवरी की रात को अज्ञात चोर कमरों का ताला तोडकर अंदर रखी खाद्यान्न की बोरियों को चोरी करके ले गया।
यह भी पढ़े -पुलिस द्वारा अपह्रता को हरियाणा से किया गया दस्तयाब, किया परिजनों के सुपुर्द
दिनांक ०६ जनवरी को वह नागपुर में अपने फूफा जी का उपचार करने के लिए गया हुआ था। वहीं पर फोन से परिचित द्वारा कोटे का ताला टूटने की जानकारी मिली जिस पर उसने अपने पिता को जानकारी दी तथा दुकान का ताला लगाने के लिए कहा गया और वापिस आकर जांच की तो खाद्यान्न की कुल ५१ बोरी खाद्यान्न जिनमें २६ बोरी गेहंू और २५ बोरी चावल की चोरी हो जाना पाया गया है। सेल्समैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -सात वर्ष से फरार चले पांच हजार के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Created On :   12 Jan 2024 1:12 PM IST