बस और ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, 14 घायल

Youth killed, 14 injured in bus and truck collision
बस और ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, 14 घायल
बस और ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत, 14 घायल



डिजिटल डेस्क सतना।  मैहर देहात थाना अंतर्गत बस, ट्रक की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य 14 यात्री घायल हो गए। जिस वक्त हादसा हुआ तभी रास्ते से नेशनल डिस्जास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम गुजर रही थी। यह टीम बनारस से होशंगाबाद जा रही थी। घटना के बाद एनडीआरएफ के जवानों ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन में भर्ती कराया। हालत सुधार नहीं होने पर 7 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।
ये है घटनाक्रम-
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से बस क्रमांक एमपी 17 पी 0564 सवारी लेकर बुधवार को मैहर की तरफ जा रही थी, बस जैसे ही एनएच-30 में अमरपाटन-मैहर मार्ग स्थित कंचनपुर मोड़ के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एपी 02 टीई 4766 से सीधी टक्कर हो गई। सड़क हादसे में बस में सवार रतन कोल पिता बिहारीलाल 22 वर्ष निवासी गुन्नौर, बिजराहोगढ़ जिला कटनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि 14 अन्य यात्री घायल हो गए। बताया गया है कि बस की रफ्तार अधिक होने के चलते हादसा हुआ हैै। पुलिस सड़क हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक सी चंद्र मौली पिता लक्ष्मण निवासी आंधप्रदेश की शिकायत पर पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।
जवानों ने फंसे यात्रियों को निकाला
जिस वक्त ये हादसा हुआ तो बनारस में एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन प्रयागराज में ड्यूटी करने के बाद बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए होशंगाबाद जा रही थी। जवानों ने अपने वाहनों से उतरकर फौरन घायलों को बसों से रेस्क्यू किया और सबसे पहले फस्र्टएड दिया। इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।
 ये पहुंचे अस्पताल
सड़क हादसे में जो यात्री घायल हुए उनमें जगदीश लोनी (64), गीता कुशवाहा (50), मकसूद खान (40), आशा साहू (40), लीला साहू (40), लीला साहू (42),अमरेश तिवारी (35), बर्नी पटेल (30), दीपक साकेत (30), लक्ष्मी पटेल (17), उपेंद्र विश्वकर्मा (29), सत्यभान जायसवा (61), मुन्नीबाई साकेत (60), महेंद्र गुप्ता (42), चंद्रमौली (40) के नाम शामिल हैं। इनमें से 7 लोगों को अमरपाटन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इनका कहना है
हमारी बटालियन बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए होशंगाबाद जा रही थी। तभी देखा कि यहां हादसा हो गया है। जवानों ने सभी का रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
-जगदीश राणा
इंपेक्टर, एनडीआरएफ 11वीं बटालियन

Created On :   30 Aug 2020 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story