- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नशीले सिरप के साथ युवक गिरफ्तार,...
नशीले सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, कार जब्त

By - Bhaskar Hindi |6 Dec 2022 1:48 PM IST
सतना नशीले सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, कार जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने कार में नशीला सिरप ले जा रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर बाइपास रोड में घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीए 6426 को रोका गया, जिसमें चालक गोलू बेल्दार उर्फ प्रकाश पुत्र गोविंद बेल्दार 22 वर्ष, निवासी बजरहा टोला, थाना सिटी कोतवाली मौजूद था।
कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर के पीछे वाली सीट के नीचे रखी बोरी से 28 शीशी कफ-सिरप बरामद हो गया, जिसकी कीमत 42 सौ रुपए थी। तब आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 और 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। जब्त की गई कार की कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है।
Created On :   6 Dec 2022 7:17 PM IST
Next Story