महिला कल्याण समिति का स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क,पन्ना। सुदर्षना महिला कल्याण समिति पन्ना लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यक्रम के प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लाक के ग्राम सिंहपुर भसूडा मे सी.बी. एस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संस्था द्वारा ग्रामवासियो की नि:शुल्क एच.आई.व्ही /सिफलिस/टी.बी/एस.टी.आई जॉच की गई व उनको परामर्ष दिया गया। ग्रामवासियों को जनजागरूकता के माध्यम से एच.आई.व्ही /एड्स /टी.बी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई एंव एच.आई.व्ही के चार कारण उनके बचाव पर बात की गई स्वास्थ्य शिविर मे परियोजना प्रबंधक हरिओम अग्रवाल द्वारा अपने ग्राम व अपने आसपास की साफ सफाई की चर्चा व गंदगी से होने बाली बीमारियो पर जैसे मलेरिया/टाईफाईड /डेगू इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई स्वास्थ्य शिविर मे लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यक्रम प्रंबधक हरिओम अग्रवाल ए.एन.एम अर्चना वर्मा ओ.आर.डब्लू भारती सेन, मेघराज अहिरवार, रागिनी अहिरवार,रूबिया खातून आषा नीमा मिश्रा, गीता गुप्ता व जनसमुदाय उपस्थित रहे ।
Created On :   23 July 2022 7:08 PM IST