Panna News: 2 मई को मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, एक पेड लाडली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा पौधरोपण

2 मई को मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, एक पेड लाडली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा पौधरोपण
  • 2 मई को मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव
  • एक पेड लाडली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा पौधरोपण

Panna News: मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत आगामी ०2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाडली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाडली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शासन द्वारा जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैंए जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो। लाडली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाडली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाडली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन व अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल हैं।

इस उत्सव के जरिये जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक पेड लाडली लक्ष्मी के नाम अभियान में जनप्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौधरोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाडली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाडली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

Created On :   29 April 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story