- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धार्मिक गुरुओं के सहयोग से बाल...
Panna News: धार्मिक गुरुओं के सहयोग से बाल विवाह पर अंकुश का प्रयास, जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रन व संकल्प समाजसेवी संस्था की पहल

- धार्मिक गुरुओं के सहयोग से बाल विवाह पर अंकुश का प्रयास
- जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रन व संकल्प समाजसेवी संस्था की पहल
Panna News: संकल्प समाजसेवी संस्था जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिये विगत दो वर्षों बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है और विगत दो वर्षों में 500 से अधिक बाल विवाह को रोकने में सफल हुई है। समझाइस के माध्यम से 329 बाल विवाह रोके गये है और जिले में 325000 परिवारों के बीच जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विवाह न करने की शपथ कराई गई है जोकि प्रथम बार किसी सामाजिक संस्था के प्रयास यह उपलब्धि हासिल हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान संकल्प समाजसेवी संस्था के सचिव संदेश बंसल ने बताया कि वर्तमान में देश में बाल विवाह के जो ऑकडे है उसके पूर्णता: खत्म करने में 19 साल का समय लगेगा। भारत में बाल विवाह के खात्मे में कानूनी कार्रवाइयों और अभियोजन की अहम भूमिका को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश के पन्ना के गैर सरकारी संगठन संकल्प समाजसेवी संस्थान ने कहा कि कानूनी कार्यवाही व कानूनी हस्तक्षेप 2030 तक बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी हैं और उसने 2023-25 के दौरान पन्ना में 500 बाल विवाह रुकवाए है।
टूवाईस जस्टिस इंडिंग चाइल्ड मैरिज शीर्षक से जारी यह रिपोर्ट इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की शोध टीम ने तैयार की है। संकल्प समाजसेवी संस्था और चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड 2030 तक देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे बाल विवाह मुक्त भारत के सहयोगी संगठन के तौर पर साथ है। वर्ष 2025 में भी बाल विवाह रोकने के प्रयासों के अंतर्गत विवाह के लिये अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीय के अवसर पर अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें इस बार धार्मिक नेताओं, संतो, मौलवी एवं पादरी के सहयोग से समुदाय में बाल विवाह न करने की अपील कराई जा रही है। साथ जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह रोकने की अपील, कानून की जानकारी देने वाले पोस्टर, बैनर लगाये जा रहे है। विदित हो 28 नवम्बर 2024 को केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास नई दिल्ली द्वारा इस अभियान का शुभांरभ किया गया था तब से बच्चों के लिये कार्य करने वाले समस्त विभाग इस अभियान को सफल बनाने में सहयोगी की भूमिका निभा रहे है। जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस की ओर से विशेष सहयोग रहा है। इस अभियान में महिला बाल विकास से विधि अधिकारी, मनीष खरे, ओमप्रकाश तिवारी, संदेश बंसल, शालिनी दिवाकर, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, रामनिवास खरे, प्रमोद यादव व गुरूपद दत्ता शामिल हैं।
Created On :   29 April 2025 6:37 PM IST