Jabalpur News: गर्मी की शुरुआत में ही ऐसे हाल पानी सुबह मिल रहा न शाम को

गर्मी की शुरुआत में ही ऐसे हाल पानी सुबह मिल रहा न शाम को
  • शहर के कई क्षेत्रों में बाधित हो रही पानी की सप्लाई
  • बिजली व्यवस्था बहाल होने के बाद सोमवार शाम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
  • पानी के लिए लोगों को घंटों टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है और टैंकर आने पर लोगों के बीच विवाद की स्थितियां भी बन रही हैं।

Jabalpur News: गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में एक बार फिर पानी का संकट कई क्षेत्रों में शुरू हो गया है। कई जगह न सुबह पानी मिल रहा है और न ही शाम को। पानी के लिए लोगों को टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है या फिर कहीं और से पीने के पानी की व्यवस्था जुटानी पड़ रही है। वहीं रविवार दोपहर आंधी-तूफान आने से रमनगरा, ललपुर और रांझी जलशोधन संयंत्राें की बिजली गुल हो गई थी।

बिजली का सुधार कार्य सोमवार सुबह 9 बजे हो पाया। इससे रविवार शाम के साथ ही सोमवार सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इसके कारण लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। नगर निगम के टैंकर नहीं आने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। सोमवार को शाम के समय पानी की सप्लाई होने से लोगों को राहत मिल पाई। नगर निगम के जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली व्यवस्था बहाल होने के बाद सोमवार शाम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है।

कई दिनों से पूरे वार्ड में छाया जलसंकट

बनारसी दास भानोत वार्ड के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर जोगी मोहल्ले में बीते कई दिनों से जलसंकट व्याप्त है। यहां जनता पानी के लिए मोहताज हो गई है। नागरिकों को पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में जलसंकट बना हुआ है। क्षेत्रीय नागरिक राजकुमारी राजपूत, सीता कोरी, पुष्पा राजपूत, नीलू यादव और राज कौर ने बताया कि क्षेत्र में पहले सुबह और शाम को आधे-आधे घंटे पानी की सप्लाई की जाती थी।

बीते कुछ दिनों से क्षेत्र की जलापूर्ति प्रभावित है। लोग पानी आने के समय डिब्बे और बर्तन लेकर नलों के सामने जमा हो रहे हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होने से उन्हें जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी है, लेकिन उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे उनमें नराजगी व्याप्त है।

नलों से सिर्फ आ रही हवा

मदन महल गंगासागर रोड स्थित अंजनी विहार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नलों में पानी तो नहीं आ रहा है लेकिन हवा जरूर आ रही है। कभी अगर आया तो एक बाल्टी बमुश्किल पानी मिल पाता है। क्षेत्रीय लोग टैंकर के भरोसे हैं। पिछले 15 दिनों से यही स्थिति है। यहां रोड बनाने का काम हुआ था उसके बाद से परेशानी बढ़ी है।

प्राकृतिक झरने की मोटर खराब

कैंट के वार्ड क्रमांक-7 करौंदी में प्राकृतिक झरने से पानी सप्लाई की मोटर खराब है। जिससे पूरे वार्ड में पानी का संकट गहराया हुआ है। पानी की एक-एक बूंद-बूंद के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वार्ड में जलसंकट और गहराता जा रहा है। नागरिकोें को जलापूर्ति के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पानी के लिए लोगों को घंटों टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है और टैंकर आने पर लोगों के बीच विवाद की स्थितियां भी बन रही हैं।

Created On :   29 April 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story