महिला पंच ने कहा- सोहागपुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Woman Panch said - Sohagpur police did not take action
महिला पंच ने कहा- सोहागपुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
शहडोल महिला पंच ने कहा- सोहागपुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभागीय मुख्यालय के समीपी गांव चांपा की महिला पंच अपूर्वा सिंह परिहार 17 सितंबर को वाहन की ठोकर से गंभीर रुप से घायल हो गईं। उन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से वीडियो जारी कर उन्होंने आरोप लगाया कि चांपा में बीते कई दिनों से उपसरपंच व बड़े भाई द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत 9 सितंबर को सोहागपुर थाने में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 17 सितंबर को पंचायत भवन से निकलने के साथ ही पीछे से एक वाहन ठोकर मार दी, और वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि गांव में भू-माफिया के खिलाफ आवाज उठाने पर पंचायत में मीटिंग के दौरान उन्हे अनावश्यक परेशान किया गया। इस संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल का कहना है कि पीडि़ता ने आरोपी का नाम नहीं बताया है, इसलिए अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   21 Sept 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story