- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कुनुक नदी के कमता हुकरा घाट पर भी...
कुनुक नदी के कमता हुकरा घाट पर भी वंशिका ने बनाया अवैध रैम्प
डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेत खनन में जिले की ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा नदियों के प्राकृतिक स्वरुप से खिलवाड़ तथा नियमों की अवहेलना, और कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की बेपरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जैतपुर तहसील के कमता ग्राम पंचायत स्थित कुनुक नदी के कमता हुकरा घाट पर हमारे फोटो जर्नलिस्ट द्वारा 28 अप्रैल को ली गई तस्वीर में रेत खनन के बाद मनमाने परिवहन के लिए अवैध रुप से रैम्प बनाया जाना साफ दिख रहा है। नदी के बीचों-बीच बने रैम्प के इस पार कोटरी तथा दूसरी ओर कमता गांव है। भास्कर की टीम ने जब इस मामले की पड़ताल की तो यह बात भी सामने आई कि यहां बिना मुनारा लगाए रेत खनन का मामला एक माह पहले ही सामने आ चुका है। खनिज विभाग के निरीक्षक प्रभात पट्टा ने इस मनमानी पर वंशिका को एससीएन (शोकॉज नोटिस) जारी करने का प्रस्ताव भी एक माह पहले माइनिंग कार्पोरेशन को भेजा। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा भी इस बात की पुष्टि करते हैं। जानकार ताज्जुब होगा कि खनिज निरीक्षक के इस प्रस्ताव पर एक माह बाद भी माइनिंग कार्पोरेशन के अधिकारी कार्रवाई से अंजान हैं।
मनमानी की कहानी ग्रामीणों की जुबानी-
भठिया गांव के रामजी, रामानुज, राजेश, कोटरी के विजय, पवन व अमित ने बताया कि मशीन से खनन प्रतिबंधित होने के बाद भी नदी की बीच धार तक मशीन उतार कर खनन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कॉर्पोरेशन द्वारा यहां पर खसरा क्रमांक 685 में 4 हेक्टेयर की खदान स्वीकृत की है। शासन के नियमानुसार इस खदान पर मशीन से खनन नहीं किया जा सकता है। वंशिका की मनमानी का आलम यह है कि नदी की बहाव की दिशा में 5 सौ मीटर से ज्यादा लंबा रैम्प बना रखा है। नियमानुसार इस तरह रैम्प बनाने की अनुमति नहीं है। नियम यह भी है कि नदी में पानी आने पर उसके नीचे रेत खनन नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां पानी के अंदर से सरेआम रेत निकाली जा रही है। जानकार बताते हैं कि रेत खनन में अगर नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो नदियों को होने वाले बड़े नुकसान से नहीं बचाया जा सकता है और इसका सीधा असर आसपास निवास कर रही बड़ी आबादी को उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत ठेका कंपनी की मनमानी पर समय रहते प्रशासन के अधिकारी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इससे भी ठेका कंपनी की मनमानी बढ़ रही है।
ईडी को याद नहीं, जीएम का फोन बंद-
स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के ईडी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) वरद मूर्ति मिश्रा से जब बात की तो उन्होंने वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा रेत खनन में गड़बड़ी को लेकर नोटिस जारी करने की बात पर फिलहाल याद नहीं होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि नोटिस तो जरूर जारी किया गया होगा। अधिक जानकारी के लिए जीएम टेमले से मोबाइल नंबर 0000013807 बात करने को कहा। जीएम टेमले का यह नंबर बंद चल रहा है।
निंग का
Created On :   9 May 2022 7:45 AM GMT