उन्नाव केस: दोषी कुलदीप सेंगर ने दिल्ली HC में दी उम्रकैद के फैसले को चुनौती
- कुलदीप को तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर दी थी उम्रकैद की सजा
- कुलदीप ने तीस हजारी कोर्ट के फैसले को दिल्ली HC में चुनौती दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस के दोषी और भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। कुलदीप ने अपने खिलाफ सुनाए गए उम्रकैद के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने सेंगर को पीड़िता को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश भी दिया था।
Unnao rape case: Expelled BJP MLA Kuldeep Singh Sengar has approached Delhi High Court challenging his conviction by the trial court. He has also challenged the Court"s judgement which awarded him life imprisonment. pic.twitter.com/lup22S7sZd
— ANI (@ANI) January 15, 2020
नरमी बरतने की अपील
कुलदीप सेंगर के वकील ने सजा पर बहस के दौरान हाईकोर्ट को उसके परिवार का हवाला दिया। वकील का कहना है कि "कुलदीप के घर में उनकी पत्नी के अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं, जो उन पर पूरी तरह निर्भर हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उनकी सजा पर नरमी बरती जाए।" बता दें कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने अपनी न्याय की लड़ाई में अपने पिता और मौसी को गंवा दिया था। इसके बाद उसने कुलदीप को अधिकतम सजा देने की मांग करते हुए कहा था कि उसे किसी भी तरह की राहत नहीं दी जानी चाहिए।
Created On :   15 Jan 2020 6:07 PM IST