अज्ञात आरोपी ने खुदकुशी का रंग देने का किया प्रयास

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना अज्ञात आरोपी ने खुदकुशी का रंग देने का किया प्रयास

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट थाना क्षेत्र के मोहकमगढ़ जंगल में गला दबाकर युवती की हत्या के बाद पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई, मगर पोस्टमार्टम में हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तकरीबन 4 बजे 21 वर्षीय युवती सूखी लकडिय़ां लाने के लिए जंगल की तरफ चली गई, मगर देर शाम तक नहीं आई।

तब परिजन तलाश करने लगे, पर उसका कुछ पता नहीं चला, जिस पर थाने में भी सूचित किया गया। सोमवार सुबह एक बार फिर घर के लोग जंगल की तरफ गए, जहां एक पेड़ के नीचे युवती की लाश पड़ी मिली, जिसके गले में दुपट्टे का फंदा पड़ा था और उसका दूसरा सिरा पेड़ की डाल पर लटक रहा था। उसकी दायीं आंख पर भी गहरा घाव था। यह जानकारी मिलते ही टीआई एचएल मिश्रा फौरन घटना स्थल पर गए और भौतिक साक्ष्य जुटाए, जिसमें हत्या को खुदकुशी का रंग देने की नाकाम कोशिश पकड़ में आ गई।

महिला डॉक्टर नहीं होने से सतना लाया गया शव 

चित्रकूट और मझगवां में महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने पर युवती का शव जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में गला दबाकर युवती की हत्या की बात प्रमाणित हो गई, मगर रेप की पुष्टि नहीं की गई। घटना स्थल और मृतिका के कपड़ों की हालत के साथ परिजनों के आरोप को देखते हुए स्लाइड तैयार कराई गई तो पहने गए कपड़ें भी जब्त किए गए, इनका परीक्षण फॉरेंसिक लैब में किया जाएगा। लैब की रिपोर्ट से ही रेप की बात प्रमाणित हो सकती है।

संदेही की तलाश शुरू 

परिजनों ने एक युवक पर रेप और हत्या का संदेह जताया है, मगर जब पुलिस उसकी तलाश में निकली तो संदेही घर पर नहीं मिला, जिससे घटना में उसके लिप्त होने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस ने मुखबिरों के साथ साइबर सेल को सक्रिय कर दिया है, तो संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए टीम भी रवाना कर दी है।
 

Created On :   14 Feb 2023 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story