Jabalpur News: मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जैन समाज की बात, दोनों भाजपा नेताओं को नोटिस

  • ऑडियो मामला: जैन समाज ने भाजपा नगर अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
  • नोटिस में यह भी कहा गया कि जवाब संतुष्टजनक न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur News: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो को लेकर जैन समाज ने गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर से रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में मुलाकात की और भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत व भाजपा के आचार्य विद्यासागर महाराज मंडल की अध्यक्ष श्रीमती जागृति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मामले को लेकर महानगर अध्यक्ष श्री सोनकर ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से डुमना विमानतल में मुलाकात की और भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन के साथ उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। वहीं गुरुवार की रात में भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला काे नोटिस जारी कर उनसे 3 दिन में जवाब मांगा गया है।

नोटिस में यह भी कहा गया कि जवाब संतुष्टजनक न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में उत्तर विस के विधायक डा. अभिलाष पांडे ने कहा कि हर समाज का अपना सम्मान है इसलिए अगर कोई अनर्गल बात कर रहा है तो कार्रवाई होनी चाहिए यही कारण है कि उन्होंने इस मामले में नगर अध्यक्ष से बात की और नोटिस जारी कराए। उनका कहना है कि उनकी विधानसभा में अभी कोई भी विधायक प्रतिनिधि नहीं है।

पार्टी से निष्कासन की मांग

सकल जैन समाज ने ज्ञापन में कहा कि ऑडियो से वैमनस्य फैलाने व अपशब्दों का प्रयोग कर समाज की ख्याति को नष्ट करने वाले दोनों भाजपा नेताओं के विरुद्ध पार्टी निष्कासन की कार्रवाई करे।

इस दौरान श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, उपाध्यक्ष सुजीत जैन 'भाऊ', आशु जैन अर्पित, शुभम जैन, पवित्र जैन, अतिशय जैन, मनीष जैन नेता, मंजेश जैन, हर्षित सिंघई, गौरव जैन, विपुल जैन, गीतेश जैन, पार्षद अतुल जैन दानी आदि मौजूद रहे।

Created On :   18 April 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story