Jabalpur News: बारात में बवाल, दूल्हे की कार में पथराव, दुल्हन पहुंची थाने

बारात में बवाल, दूल्हे की कार में पथराव, दुल्हन पहुंची थाने
  • पुलिस के पहरे में पड़े फेरे, हुई विदाई, अधारताल थाने में दोनों पक्षों पर दर्ज हुई एफआईआर
  • पुलिस के अनुसार पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो चुका है।
  • दुल्हन ने शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Jabalpur News: अधारताल थाना क्षेत्र स्थित देवकी मैरिज गार्डन में मंगलवार की रात बारात के दौरान बाइक सवार युवकों ने जिस घोड़ी पर दूल्हा सवार था, उसे बिचकाने का प्रयास किया। उसके बाद द्वारचार के बाद फिर पहुंचकर जिस कार में दूल्हा और दुल्हन सवार थे, उसमें पथराव कर दिया, जिसमें कुछ लोग घायल हुए। इस घटना से बारात घर में भगदड़ मच गई।

इस अफरा-तफरी के बीच परिजनाें के साथ दुल्हन थाने पहुंची। वहीं दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया और वहां जमकर मारपीट हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और पुलिस के पहरे में फेरे व विदाई हुई। इस घटना को लेकर गुरुवार को परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची दुल्हन ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष द्वारा उसके परिजनों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दुल्हन ने शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घोड़ी काे बिचकाने का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमखेरा निवासी कंचन रैकवार की शादी मंगलवार को देवकी मैरिज गार्डन में थी। देर रात लालमाटी से दूल्हा शुभम बारातियों के साथ बारात लेकर पहुंचा था। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात घर पहुंचा, उसी दौरान दुल्हन के परिवार से रंजिश रखने वाले अभिषेक रैकवार, आशीष, कपिल व आकाश रैकवार वहां पहुंचे और अभिषेक ने बाइक से घोड़ी को बिचकाने के लिए बाइक से टक्कर मार दी। इसे लेकर विवाद शुरू हुआ लेकिन बारात में शामिल बुजुर्गों ने मामला शांत करा दिया।

दोबारा पहुंचकर कार में पथराव

मामला शांत होने के बाद द्वारचार की रस्म पूरी की गई फिर दुल्हन की चाची आशा दूल्हा-दुल्हन को कार से लेकर जा रही थी, तभी आरोपियों ने कार पर पथराव कर दिया, जिससे दूल्हा और दुल्हन घायल हो गए। घटना से तनाव की स्थिति बन गई। वहीं दुल्हन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची तो पीछे से आरोपी पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए और वहां पर दोनोंं पक्षों के बीच मारपीट हुई।

दोनों ही पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

इस मामले को लेकर दुल्हन की चाची आशा की रिपोर्ट पर अभिषेक, आकाश, कपिल व आशीष रैकवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं दुल्हन के परिजनों का कहना था कि आरोपियों द्वारा उनके एक रिश्तेदार कृष्ण गोपाल साकेत को चाकू से हमला कर घायल किया गया है। वहीं अभिषेक रैकवार उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात वह अपने साथी अरुण बर्मन के साथ घर जा रहा था।

तालाब के पास बारात देखकर रुका तो वहां राजेश रैकवार, शुभम रैकवार, नमन व गौरव रैकवार पहुंचे और जमीन विवाद के चलते चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो चुका है।

Created On :   18 April 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story