लूट : रिटायर कर्मचारी से 2 लाख रूपए की लूट, गाड़ी पंचर कर उड़ा ले गए बैग

Unidentified miscreants robbed 2 lakhs of retired electric worker
लूट : रिटायर कर्मचारी से 2 लाख रूपए की लूट, गाड़ी पंचर कर उड़ा ले गए बैग
लूट : रिटायर कर्मचारी से 2 लाख रूपए की लूट, गाड़ी पंचर कर उड़ा ले गए बैग

डिजिटल डेस्क, सतना। यहां एक अनोखी लूट का मामला सामने आया है, बेखौफ हो चुके लुटेरों ने एक बाइक का टायर पंचर कर अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड विद्युत कर्मी के 2 लाख रुपए पार कर दिए। यह सनसनी वारदात बीती शाम सामने आई जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरी पन्ना नाका निवासी गोमती प्रसाद त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय वंशरुप त्रिपाठी इसी साल विद्युत मंडल की नौकरी से रिटायर हुए। वह बाइक क्रमांक MP 19 ML 4887 पर सवार होकर स्टेट बैंक की बस स्टैंड स्थित मुख्य शाखा गए थे। जहां से 2 लाख निकाले और हैण्ड बैग में रखकर कत्थई रंग के थैले में डाल लिए, फिर बैंक से निकलकर घर की तरफ निकल पड़े। तकरीबन 4 बजे सर्किट हाउस के पास पहुंचे तो बाइक का पिछला टायर पंचर हो गया।

लिहाजा चौराहे के पास संचालित माडर्न आटो पार्टस दुकान में पंचर बनवाने लगे। काम हो जाने के बाद उन्होंने जेब से पैसे निकालकर मिस्त्री को दिए और स्टूल में रखा रुपयों से भरा थैला उठाने के लिए मुड़े पर बैग वहां नहीं था जिससे वह घबराकर आस-पास पूछताछ करने लगे। तब पता चला कि पीले रंग की शर्ट पहने 16 वर्षीय लड़का बैग लेकर पल्सर बाइक से भाग निकला है। इतनी बड़ी रकम पलक झपकते ही गायब होने से सकते में आए गोमती प्रसाद ने परिजन को खबर देते हुए कोतवाली जाकर लिखित शिकायत की पर वहां सुनवाई नहीं हुई तो एसपी ऑफिस पहुंच गए।

बैंक से किया पीछा
वारदात के तरीके को देखते हुए माना जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही गोमती प्रसाद त्रिपाठी पर नजर रख रहे थे। बाइक का टायर भी किसी एक ने पंचर किया और मौका लगते ही बैग लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराधियों की तलाश के लिए बैंक से लेकर सर्किट हाउस चौक तक लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने शुरु कर दिए हैं।

 

Created On :   15 Jun 2018 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story