- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह...
हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पिस्टल, रिवाल्वर और करातूस बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। छोटू चौबे गैंग को हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 1 कट्टा, 1 पिस्टल और 1 रिवाल्वर के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी एक पत्रवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने दी है।
इस संबंध में पुलिए अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि हिमांशु निगम पिता वीरेन्द्र निगम उम्र 21 साल शांतिनगर कालोनी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना, मिन्टू उर्फ मोन्टी राजपूत पिता अनिल सिंह राजपूत उम्र 20 साल मदनमहल कालीमठ मंदिर थाना मदनमहल और कालू उर्फ भवानी रजक पिता किशन लाल रजक उम्र 32 वर्ष ककरईया तलैया गोरखपुर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा
क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचन प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति छोटू चौबे गैंग को हथियार बेचने की फिराक में गुप्तेश्वर मंदिर सेठीनगर के पास खड़ा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर हुलिये के आधार पर संदिग्ध को पकड़ा नाम, पता पूछा तो हिमांशु निगम पिता वीरेन्द्र निगम उम्र 21 वर्ष निवासी शांतिनगर कालोनी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना बताया, तलाशी लेने पर हिमांशु की कमर से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस मिला जिसे जब्त कर थाना गोरखपुर लाया गया। सघन पूछताछ पर 01 कट्टा और 01 रिवाल्बर मोन्टी एवं कालू को हाउबाग स्टेशन के पास बेचना बताया। हिमांशु के बताये अनुसार हाउबाग स्टेशन के पास से मोन्टी एवं कालू रजक को पकड़ा तलाशी लेने पर मोन्टी राजपूत के पास से 01 कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस मिला एवं कालू रजक के पास से 01 रिवाल्बर, 01 कारतूस मिला, जिसे जब्त कर तीनों आरोपियों से पूछताछ की गयी, तो हिमांशु निगम ने बताया कि वह छोटू चौबे का साथी है, छोटू चौबे एवं उसकी गैंग को अवैध हथियार एवं कारतूस सप्लाई करता है। मोन्टी राजपूत एवं कल्लू रजक छोटू चौबे गैंग के सदस्य है, जिन्हें अवैध हथियार सप्लाई करने आया था। अवैध हथियारों को अजयगढ़ पन्ना एवं बांदा उ.प्र. से लाकर बेचना बताया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 25/27 आम्स् एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर लिया गया है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक बीरबल, मोहित, दीपक, रामगोपाल, राममिलन, महेन्द्र, खुमान, रामसहाय, महिला आरक्षक प्रियंका थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक बालचंद कानतोड़े, बृजभान सिंह, प्रधान आरक्षक. दीनानाथ, आरक्षक हरक बहादुर थापा की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   24 July 2019 10:27 PM IST