- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तारीख पर तारीख, फिर उलझ गई ठाकुरताल...
Jabalpur News: तारीख पर तारीख, फिर उलझ गई ठाकुरताल के नगर वन की सौगात

- अधिकारियों के गोलमोल जवाब, पर्यटकों में मायूसी, शहर को मिलने वाले प्रोजेक्ट का लोकार्पण अटका
- ठाकुरताल की पहाड़ियों पर वन विभाग ने चार साल पूर्व नगर वन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य शुरू किए थे।
- मार्च-अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब मई में इसे शुरू करने की बात कही जा रही है।
Jabalpur News: पहले 2025 की शुरुआत फिर मार्च और अब मई तक ठाकुरताल के नगर वन के लोकार्पण की बातें की जा रही हैं। वन विभाग के इस प्रोजेक्ट को लेकर शहरवासियों का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा। हमेशा की तरह इस बार भी अधिकारियों का एक ही जवाब है कि निर्माण कार्यों काे पूरा करने में समय लग रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो श्रेय लेने की होड़ में राजनैतिक हस्तक्षेप हावी है, जिसके कारण शहर को मिलने वाली नई सौगात अधर में लटकी हुई है।
उल्लेखनीय है कि ठाकुरताल की पहाड़ियों पर वन विभाग ने चार साल पूर्व नगर वन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य शुरू किए थे। पहले कोरोना संकट फिर बजट की कमी के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया, लेकिन विगत वर्ष शासन से बजट मिलने के बाद तेजी से कार्य पूरे किए गए और दिसंबर 2024 में वन विभाग ने इसे जनवरी 2025 में शुरू करने का दावा किया था। वॉच टॉवर समेत कुछ जरूरी निर्माण कार्यों के अधूरे होने का हवाला देते हुए इसे मार्च-अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब मई में इसे शुरू करने की बात कही जा रही है।
ठाकुरताल के नगर वन प्रोजेक्ट में कुछ जरूरी निर्माण कार्य बचे थे, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते इसे मई की शुरुआत में सैलानियों के लिए लोकार्पित किया जा सकता है।
-अपूर्व प्रखर शर्मा, जबलपुर रेंज
ये हैं खूबियां
पहाड़ी के 5 किमी एरिया में फैला नगर वन
प्राकृतिक माहौल में पर्यटकों को मिलेगा जंगल का आनंद
35 फीट ऊंचे वॉच टॉवर से दिखेगा शहर का शानदार लुक
वन्य प्राणियों के दर्शन के साथ जैव विविधता की मिलेगी जानकारी
नेशनल पार्कों की तर्ज पर पर्यटकों को मिलेगा मिनी सफारी का लुत्फ
Created On :   17 April 2025 7:25 PM IST