- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब वाॅटर प्लस सर्वे की परीक्षा,...
Jabalpur News: अब वाॅटर प्लस सर्वे की परीक्षा, नहीं हो रहा सीवर के पानी का भी रीयूज

- सीवर लाइन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का होगा सर्वे, जल्द आएगी टीम
- नगर निगम ने हाल ही में ललपुर, तेवर, गुलौआ और रानीताल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हैं।
- केन्द्र सरकार ने इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में वाॅटर प्लस के लिए 1200 अंक निर्धारित किए हैं।
Jabalpur News: शहर में जल्द ही वाॅटर प्लस सर्वे होने वाला है। वाॅटर प्लस सर्वे में देखा जाएगा कि सीवर के पानी का कितना रीयूज किया जा रहा है, हकीकत में जबलपुर में सीवर के पानी का रीयूज नहीं किया जा रहा है। वहीं सर्वे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी देखे जाएंगे। नगर निगम के अधिकारियों ने सर्वे टीम को उन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों को दिखाने की तैयारी की है, जो अच्छी स्थिति में हैं।
केन्द्र सरकार ने इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में वाॅटर प्लस के लिए 1200 अंक निर्धारित किए हैं। इसका उद्देश्य सीवर के पानी के रीयूज को बढ़ावा देना है। सीवर के पानी का उपयोग डिवाइडर पर लगाए गए पौधों की सिंचाई और भवन निर्माण के लिए किया जाना है, ताकि स्वच्छ जल को बचाया जा सके।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उम्मीद
नगर निगम ने हाल ही में ललपुर, तेवर, गुलौआ और रानीताल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हैं। चारों प्लांट दो वर्ष के भीतर बनाए हैं, जो अभी सही हालत में हैं। नगर निगम के अधिकारी सर्वे टीम को नए प्लांट दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
कठौंदा में नहीं लगाए पानी निकालने के उपकरण
शहर की सीवर लाइन का पानी कठौंदा स्थित तालाब में एकत्रित होता है। नगर निगम ने तालाब से पानी निकालने के लिए उपकरण ही नहीं लगाए हैं। इसके कारण तालाब के पानी का उपयोग पौधों की सिंचाई और भवन निर्माण के लिए नहीं हो पा रहा है। जानकारों का कहना है कि स्वच्छ सर्वे की तैयारी के लिए नगर निगम के पास पर्याप्त समय था, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने तालाब में उपकरण नहीं लगाए। इससे वाॅटर प्लस सर्वे में अंक कटना तय है।
सीवर लाइन का 72 प्रतिशत काम अधूरा
वाॅटर प्लस सर्वे में सीवर लाइन भी देखी जाएगी। हकीकत यह है कि शहर में पिछले 18 साल में सीवर लाइन डालने का काम केवल 28 प्रतिशत हो पाया है। अभी भी 72 प्रतिशत काम शेष है। शहर में अभी केवल 25 हजार घर सीवर लाइन से कनेक्ट हो पाए हैं। अभी 2.86 लाख घरों को सीवर लाइन से कनेक्ट किया जाना है। नगर निगम के अधिकारी उन कॉलोनियों को सर्वे टीम को दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां पर सीवर लाइन का काम हो चुका है।
शहर में साफ-सफाई, सड़क और मूलभूत सुविधाओं का सर्वे हो चुका है। जल्द ही वाॅटर प्लस सर्वे होने जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी स्वच्छ सर्वे के मापदंडों के अनुसार वाॅटर प्लस सर्वे की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
- संदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी
Created On :   17 April 2025 2:13 PM IST