- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आग से तबाह 10 हेक्टेयर का जंगल,...
Jabalpur News: आग से तबाह 10 हेक्टेयर का जंगल, सैकड़ों पक्षियों की मौत, वन्य जीवों ने बदले ठिकाने

- खमरिया के जंगल में हुए अग्नि हादसे के बाद सामने आईं दर्दनाक तस्वीरें, अभी भी उठ रहा धुआं
- खमरिया के जिस एरिया में अग्नि हादसा हुआ वहां काफी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पाए जाते हैं
- वन विभाग ने भी वन्य प्राणियों के नुकसान को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur News: खमरिया के आसपास के इलाके में मंगलवार को हुए अग्नि हादसे में 10 हेक्टेयर का जंगल तबाह हो गया है। आग पर तो किसी तरह काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे के बाद जो नजारा सामने आया है, वो काफी दर्दनाक है। आग की चपेट में आने के कारण सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई, तो वहीं चीतल, वाइल्ड बोर, मोर समेत अन्य वन्य जीवों को अपने ठिकाने बदलने पड़े हैं। ओएफके की दमकल टीम बुधवार को भी कई जगहों पर बार-बार उठती आग को बुझाने में जुटी रही।
जांच के निर्देश
खमरिया का ज्यादातर जंगली एरिया आयुध निर्माणी का है, ऐसे में यहां आग किन वजहों से लगी इसको लेकर फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग ने भी वन्य प्राणियों के नुकसान को लेकर जांच शुरू कर दी है। एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।
सड़क पर घूमता दिखा चीतलों का झुंड
वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 7 बजे खमरिया के जंगल में रहने वाले चीतलों का झुंड अमरकंटक रोड पर बैठा रहा लेकिन जैसे ही वाहनों की आवाजाही तेज हुई चीतल डुमना की तरफ चले गए। इसी तरह वाइल्ड बोर का समूह टाइप टू के रहवासी एरिया के पास घूमता नजर आया।
मोर हुए बेघर
खमरिया के जिस एरिया में अग्नि हादसा हुआ वहां काफी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पाए जाते हैं, लेेकिन आग लगने के बाद उनके घरौंदे जलकर खाक हो गए जिससे काफी संख्या में मोर आसपास के सुरक्षित स्थानों पर घूमते हुए नजर आए। हालांकि उनकी जान को खतरा बना है।
Created On :   17 April 2025 6:40 PM IST