Jabalpur News: 10 करोड़ से संवारा पर चलने के लिए जगह नहीं

10 करोड़ से संवारा पर चलने के लिए जगह नहीं
  • डेढ़ एकड़ के छोटी लाइन फाटक चौक में कहीं सब्जी के ठेले तो कहीं ऑटो का कब्जा
  • पीक ऑवर्स में बनती है जाम की नौबत
  • इस चौराहे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम को सख्ती से कदम उठाना चाहिए

Jabalpur News: छोटी लाइन फाटक चौराहे का कुल आकार तकरीबन डेढ़ एकड़ है। इसको भू-अर्जन की लंबी प्रोसेस के बाद इतना आकार दिया गया। एक दशक पहले जब बना तो इसमें कुछ दिनों तक ट्रैफिक आसान था, लेकिन जैसे-जैसे इसमें किनारे के हिस्सों में कब्जे होते गए, वैसे ही तकलीफों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया।

अब मौजूदा वक्त में ऐसी स्थिति ऐसी है कि 66 हजार वर्गफीट वाले चौराहे पर शाम के समय निकलने के लिए लोगों को जगह तक नहीं मिल पाती। गोरखपुर के हिस्से से ग्वारीघाट जाना हो या फिर ग्वारीघाट की ओर से महानद्दा की ओर मुड़ना हो, तो वाहन चालक जाम में फंसे बिना या हलाकान हुए बिना आगे नहीं बढ़ सकता।


यह भी पढ़े -अब वाॅटर प्लस सर्वे की परीक्षा, नहीं हो रहा सीवर के पानी का भी रीयूज

इस चौराहे के चारों हिस्से में अस्थाई कब्जों की वजह से निकलने वालों को सहज रास्ता मिलना दिनों दिन मुश्किल हो रहा है।

गोरखपुर की ओर ननि जोन कार्यालय के सामने सब्जी के ठेले

ग्वारीघाट से महानद्दा की ओर जाने में बाएं हिस्से में अतिक्रमण

शास्त्री ब्रिज से गोरखपुर की ओर गुमटियों की सामग्री सड़क पर पसरी

महानद्दा से शास्त्री ब्रिज की

ओर बीच सड़क पर ऑटो वालों का हो गया कब्जा


मुश्किल से मिल सकी जमीन

इसके चारों हिस्से के आकार को बढ़ाने और चौराहे को विकसित करने में नगर निगम ने 10 करोड़ खर्च किए। इसमें इंजीनियरिंग काॅलेज के एक्सपर्ट से परामर्श लेकर रोटरी बनाई गई। रेलवे के बिलासपुर जोन से छोटी लाइन अलग करने के बाद जमीन के बदले जमीन ली गई। इसी तरह महानद्दा से शास्त्री ब्रिज की ओर एक करोड़ देकर एक होटल के साथ 4 दुकानों का भू-अर्जन किया गया। इस तरह लंबी प्रोसेस और करोड़ों खर्च करने के बाद नतीजा यह है कि अतिक्रमणकारियों ने चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था को चौपट कर दिया है।

स्थाई प्रबंध हो तभी जनता को राहत

इस चौराहे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम को सख्ती से कदम उठाना चाहिए, जो अस्थाई सब्जी व फल के ठेले हैं उनके लिए हाॅकर्स जोन बने। चारों हिस्से में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ कुछ स्थाई जतन हो तभी यहां पर ट्रैफिक आसान हो सकता है।

Created On :   17 April 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story