- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सर्वर डाउन, रजिस्ट्री नहीं हो पा...
Jabalpur News: सर्वर डाउन, रजिस्ट्री नहीं हो पा रहीं, मुसीबत बना सम्पदा 2.0

- मंगलवार को पूरे दिन नहीं हो पाईं रजिस्ट्री, बुधवार को धीमी गति ने रुलाया, परेशान हुए लोग
- दूर-दूर से रजिस्ट्री या अनुबंध आदि के लिए आए लोग परेशान होते रहे और बाद में बिना कार्य कराए ही चले गए।
Jabalpur News: सम्पदा 2.0 के जरिए रजिस्ट्री में तेजी आने और अन्य कई प्रकार के लाभों का दावा किया गया था लेकिन यह सर्वर तो मुसीबत बनता जा रहा है। 1 अप्रैल से इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है और उसके बाद से ही इसमें शिकायतें आने लगी हैं।
इसकी धीमी गति के कारण एक रजिस्ट्री में ही घंटों लग रहे हैं। वहीं कई बार तो पूरा सर्वर ही बैठ जाता है और पूरे दिन काम नहीं करता। ऐसे में बाहर से रजिस्ट्री के लिए आने वाले या अवकाश लेकर पंजीयन कार्यालय पहुंचने वाले भारी परेशान हो रहे हैं।
बताया जाता है कि कलेक्टर कार्यालय स्थित पंजीयन ऑफिस में मंगलवार को लगभग पूरे दिन ही सम्पदा 2.0 का सर्वर ठप रहा जिसके चलते रजिस्ट्री नहीं हो पाईं और लोग घंटों परेशान रहे। वहीं बुधवार को भी कमोबेश यही हाल रहा।
यह अलग बात रही कि इस दिन सर्वर ने काम तो किया लेकिन बेहद धीमी गति से। दूर-दूर से रजिस्ट्री या अनुबंध आदि के लिए आए लोग परेशान होते रहे और बाद में बिना कार्य कराए ही चले गए। इससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
यह सही बात है कि मंगलवार को सर्वर में दिक्कत हुई लेकिन बुधवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। नया सर्वर है इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही थी लेकिन अब सब ठीक हो गया है।
-डॉ. पवन कुमार, अहिरवाल, वरिष्ठ जिला पंजीयक
Created On :   17 April 2025 7:19 PM IST