- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर...
दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन की मौत एक गंभीर

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कुरई थाना अंतर्गत पोतलई गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बुड्डी निवासी मनेष पिता स्वर्गीय किशोर बट्टी (25) एवं बबलू उर्फ देवी प्रसाद पिता चुन्नी लाल मर्सकोले (25) अपनी मोटरसाइकल (एमपी 22 एमएफ 633) से सुकतरा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सुकतरा निवासी सुनील मरावी पिता अतर लाल मरावी (25) एवं सैफ पिता साजिद मुसलमान सुकतरा (24) अपनी बाइक (एमएच31बी जेड 7267) से बादलपार की ओर जा रहे थे। ग्राम पोतलई एवं खैराजी के बीच दोनों बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई। एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में मनेश, सुनील और सैफ की मौत हो गई। घायल बबलू का इलाज जारी है। घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम छा गया है।
Created On :   26 Oct 2022 2:36 PM IST