लूट की योजना बनाते तीन बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

Three crooks planning robbery arrested with weapons
लूट की योजना बनाते तीन बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार
लूट की योजना बनाते तीन बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने लूट की योजना बना रहे आटो सवार 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से असलहा और मोबाइल जब्त किए गए हैं। वहीं 2 आरोपी चकमा देकर भाग निकले,जिनकी तलाश की जा रही है। टीआई राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि सोमवार रात को गस्त के दौरान बर्ती तिराहे के पास आटो रिक्शा में 5 बदमाशों के द्वारा लूट,डकैती की सूचना मिली थी, जिस पर फौरन दबिश देकर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया गया,जिनकी पहचान अमरदेव कुशवाहा पुत्र अशोक उर्फ गुन्नू 19 वर्ष एवं गेदराज उर्फ  लाइनमैन पुत्र अमृत लाल साकेत 21 वर्ष निवासी बीरनई और एक नाबालिग के रुप में की गई। जबकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर चंपत हो गए। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का कट्टा, 1 कारतूस , 2 खोखा, 2 मोबाइल, राड, चाकू और बिना नम्बर का आटो रिक्शा जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 आईपीसी एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया।
ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई व्हीएस द्विवेदी, देवेन्द्र मसखरे, एएसआई आबिद खान, रवीन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र कुमार, आरक्षक संदीप पांडेय, केपी सिंह, गेंदलाल पटेल, अनूप मिश्र, चंदन शुक्ला, इंद्रजीत अग्निहोत्री, धर्र्मेन्द्र पाठक, नीतिश यादव और वेदप्रकाश शामिल रहे।

Created On :   2 Sept 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story