अलग अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल अलग अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के सीधी व गोहपारू थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सडक़ हादसों में  बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सीधी थानांतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सुरेंद्र कंवर और नीलेश कंवर की मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों युवक जयसिंहनगर से चरहेट अपने गांव जा रहे थे। दूसरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र में दियापीपर तिराहे के समीप हुई, जहां दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। घटना में बबलू सिंह 28 वर्ष पिता पंडा सिंह निवासी कुसमहा थाना पाली की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर गोहपारू पुलिस व 108 घटनास्थल पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां बबलू सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

जर्जर सडक़ बन रही वजह

शहडोल-रीवा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। डामर उखड़ चुकी हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाईपास तिराहे में एक 28 वर्षीय युवक की सडक़ हादसे में मौत हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढे की वजह से बाइक सवार सडक़ के नीचे उतरा, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था।
 

Created On :   28 Feb 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story