- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन एकड़ जमीन पर कर रखा था कब्जा,...
तीन एकड़ जमीन पर कर रखा था कब्जा, प्रशासन ने कराया मुक्त
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव- शहर के दमुआ मार्ग के समीप भूरा बाबा की टेकड़ी के पास राजस्व विभाग के अधिकारियों ने तीन एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। दो साल से इस जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर कच्चा मकान बना लिया था, तो वहीं जमीन को फेंसिंग कर आगे के खेतों का रास्ता बंद कर दिया था। एक किसान की शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार ने यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।
पटवारी वीरेंद्र इंदुलकर ने बताया कि गंगोत्री बाई और संजू ने भूरा बाबा की टेकड़ी के समीप तीन एकड़ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। इस जमीन पर कच्चा मकान बनाने के साथ अतिक्रमण कर्ता ने जमीन के चारों तरफ फेंसिंग लगा ली थी। इससे जमीन के आगे खेतों को जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया था। किसान भभूत यादव ने एसडीएम को आवेदन सौंपकर शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने और खेतों के लिए रास्ता खुलवाने की मांग की। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। एसडीएम ने तहसीलदार को तत्काल जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने निर्देश दिए। सोमवार की देर शाम तहसीलदार के साथ राजस्व व पुलिस ने अमले ने कार्रवाई कर शासकीय जमीन पर बने कच्चे मकान को ध्वस्त किया तो वहीं जमीन पर लगी फेंसिंग भी हटा दी। इस कार्रवाई में आरक्षक चन्द्र किशोर सूर्यवंशी, कोटवार ऋषि पाटिल, विनोद बरखाने ने भूमिका निभाई।
Created On :   8 Feb 2022 10:07 PM IST