Chhindwara News: दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरे हादसे में पिता-पुत्र घायल

दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरे हादसे में पिता-पुत्र घायल
  • दुर्घटना में युवक की मौत
  • दूसरे हादसे में पिता-पुत्र घायल

Chhindwara News: चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया के एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया था। हादसे में गंभीर रुप से घायल बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना उमरेठ के राखीढाना की है। यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के झिरिया निवासी ४० वर्षीय रामकृष्ण पिता पंचू वर्मा रविवार सुबह अपने मामा के घर बाड़ीवाड़ा गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार रामकृष्ण को टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामकृष्ण को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, पिता-पुत्र घायल-

उमरेठ पुलिस के अनुसार ग्राम झांकी निवा

Created On :   7 April 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story