- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक...
Chhindwara News: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत, कुएं में गिरे किसान ने तोड़ा दम

- अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
- कुएं में गिरे किसान ने तोड़ा दम
Chhindwara News: चांदामेटा के ग्राम चरईकला में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर में थ्रेसर मशीन फंसी थी। इसके पूर्व रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के हर्रई पंचायत में गेंहू घानी के दौरान थ्रेसर में फंसने से महिला की मौत हो गई। दूसरी घटना धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम झिरलिंगा की है। यहां खेत में काम करते वक्त एक किसान कुएं में गिर गया था। पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर की मौत-
चांदामेटा पुलिस के अनुसार बेलगांव निवासी उदल साहू की थे्रसर मशीन ट्रैक्टर से लेकर २० वर्षीय विजय अहके चरईकला गया था। चरईकला निवासी नारायण यदुवंशी के खेत में गेहूं की गहाई चल रही है। शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे गेहूं गहाई के दौरान थे्रसर मशीन फंसे ट्रैक्टर को आगे-पीछे करते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे में ट्रैक्टर चालक विजय दब गया था। हादसे में विजय की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
कुएं में गिरने से किसान की मौत-
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम झिरलिंगा स्थित खेत में बने कुएं में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि झिरलिंगा निवासी ५८ वर्षीय चेतलाल पिता चोखेलाल नवरेती ने बटाई में खेत लिया था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद चेतलाल खेत गया था। काम करते वक्त अनियंत्रित होकर चेतलाल कुएं में जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। शुक्रवार को पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   5 April 2025 5:47 PM IST