छतीस वर्षीय समाज सेवी के.के.यादव का निधन
![Thirty-six year old social worker K.K.Yadav passed away Thirty-six year old social worker K.K.Yadav passed away](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/07/thirty-six-year-old-social-worker-kkyadav-passed-away_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के पुराना पावर हाउस चौराहा निवासी 36 वर्षीय समाज सेवी युवा के.के.यादव का उपचार के दौरान निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री यादव को बुखार आने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में दिनांक 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें रीवा मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया लेकिन वहां पर उनकी हालत में कोई सुधार न होने के कारण परिजन ग्यावालियर उपचार के लिए ले गये। समाज सेवी श्री यादव का बुखार बिगड़ गया और उन्हें मस्तिष्क ज्वर हो गया जिनकी 22 जुलाई को उपचार के दौरान मृत्यृ हो गई। जैसे ही शहरवासियों के पास यह दुखद खबर पहुंची तो पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई और उनका शव आज पन्ना लाया गया। जहां पर प्रात: 9 बजे अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय श्री यादव की दो पुत्री भी है सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ कर हिस्सा लेने वाले के.के.यादव के निधन हो जाने पर लोगों ने श्रंद्धाजली अर्पित की है।
Created On :   23 July 2022 7:27 PM IST