दागना प्रथा से बचाने जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत

There is a need to run an awareness campaign to save from the practice of tainting
दागना प्रथा से बचाने जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत
बाल अधिकार संरक्षण आयेाग के सदस्य ने ली बैठक दागना प्रथा से बचाने जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्य बृजेश चौहान ने मानस में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, महिला एवं विकास आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बच्चे के दागने की घटना को संज्ञान में लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। जिससे लोग अपने बच्चों को न दाग सकें और उससे होने वाली हानियों से भी अवगत हो सके। बैठक में जिला स्तरीय के अधिकारियों व खंड स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रभावित बालको के स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा की दृष्टि से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बालकों को प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में गर्म राड से दागने का अंधविश्वास प्रचलित है। इसको लेकर भास्कर ने कई बार खबर का प्रकाशन किया है तथा जागरुकता की आवश्यता सामने आई।
 

Created On :   5 Aug 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story