- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हवा में पिस्टल लहराकर दहशत फैला रहे...
हवा में पिस्टल लहराकर दहशत फैला रहे थे युवक, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक हवा में पिस्टल लहराता दिख रहा है। इस वीडियो को देख एक्टिव हुई पुलिस टीम ने चार बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से एक देशी पिस्टल, बाइक भी जब्त की गई है। रावनवाड़ा का युवक पिस्टल की दम पर लोगों को धमकाता भी था। पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि रावनवाड़ा निवासी 21 वर्षीय अमन पिता मानक कनोजिया, न्यूटन चिखली निवासी 20 वर्षीय अंकित पिता सुंदर मालवी, शिवपुरी निवासी 21 वर्षीय राजा पिता संतोष नागवंशी और 21 वर्षीय अंकुश पिता आत्माराम मसराम को पकड़ा गया। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शिवपुरी के एक नाबालिग से देशी पिस्टल जब्त की। आरोपियों के खिलाफ धारा 109 और आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में डीएसपी अनिल शुक्ला, टीआई प्रीतम सिंह तिलगाम, एसआई बलवंत सिंह तेकाम, आरक्षक भजनलाल शामिल है।
30 हजार में एक नाबालिग को बेची थी पिस्टल-
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमन कनोजिया ने यह देशी पिस्टल अपने दोस्त राजा, अंकुश और अंकित को 25 हजार रुपए में बेची थी। इन तीनों आरोपियों ने शिवपुरी के एक नाबालिग को 30 हजार रुपए में पिस्टल बेच दी थी। पुलिस ने नाबालिग से पिस्टल जब्त की है।
Created On :   17 Sept 2020 10:55 PM IST