- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बारिश ने खोल दी स्टेशन पर रैक...
बारिश ने खोल दी स्टेशन पर रैक प्वाइंट के घटिया निर्माण की पोल
डिजिटल डेस्क, सिवनी। ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट अंतर्गत सिवनी स्टेशन पर कराया जा रहा काम लगातार सवालों के घेरे में आता जा रहा है। अब बारिश ने हाल ही में बनकर तैयार हुए रैक प्वाइंट के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। लगातार चार दिनों तक चले बारिश के क्रम से रैक प्वाइंट के किनारे का बेस दरक गया है और फीलिंग की मिट्टी जगह-जगह से बह गई है। ठीक ऐसी ही स्थिति स्टेशन पर कटंगी नाका एण्ड की ओर बनी है, जहां प्लेटफार्म की फीलिंग के कुछ हिस्से की मिट्टी भी बारिश में बह गई है। इससे पहले स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाए गए पेवर ब्लॉक जगह-जगह से धंसने का मामला सामने आ चुका है। जिससे हरकत में आए रेलवे अफसरों द्वारा पुन: बेस ठीक करवाकर नए सिरे से पेवर ब्लॉक लगवाने का कार्य कराया जा रहा है।
उद्घाटन के पहले ही ये हाल
सिवनी स्टेशन पर रैक प्वाइंट का निर्माण जिला मुख्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा था। इसका निर्माण कार्य पिछले दिनों ही पूर्ण हुआ है। नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच घोषित दो जोड़ा यात्री टे्रनों के साथ ही रैक प्वाइंट के उद्घाटन का भी इंतजार हो रहा, लेकिन इसी बीच बारिश से रैक प्वाइंट की साइड फीलिंग जगह-जगह से बह जाने से गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पेटी पर कराया काम
जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट का ठेका लेने वाली फर्म ने खुद काम न करते हुए स्थानीय छुटभैया ठेकेदारों को पेटी पर काम सौंप दिया। पेटी कॉंन्ट्रेक्ट लेकर काम करने वालों की कोई मॉनीटरिंग नहीं हुई और उन्होंने अपनी मनमर्जी से ढर्रे पर काम किया, जिसका परिणाम अब सबके सामने आ गया है। लगभग 10 से 15 फीट हाइट तक की गई रैक प्वाइंट की साइड फीलिंग की मिट्टी जगह-जगह से बह जाने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है।
क्रांक्रीट वर्क भी गुणवत्ताहीन
लगभग आधा किमी लंबे रैक प्वाइंट का कांक्रीट वर्क भी गुणवत्ताहीन कराया गया है। रैक प्वाइंट की कांक्रीट की मोटी परत का ऊपरी लेबल एक समान नहीं है। ऊपरी लेबल को देखकर ही कार्य की गुणवत्ता का आंकलन आसानी से किया जा सकता है। वहीं ट्रैक की ओर भी एक सीध में कांक्रीट वर्क करने की बजाय आढ़ा-तिरछा काम किया गया है। सूत्रों के अनुसार कांक्रीट वर्क भी पेटी कॉन्ट्रेक्टर से कराया गया है, जिसने नियमों का पालन नहीं किया।
इनका कहना है.....
स्टेशन पर गुणवत्ताहीन काम को लेकर पहले भी पत्र लिखे जा चुके हैं। रैक प्वाइंट की फीलिंग बारिश में बहने का मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। इस संबंध में पूरी जानकारी ली जाएगी।
- डॉ. ढालसिंह बिसेन, सांसद
Created On :   18 Aug 2022 5:24 PM IST