चंद्रपुर में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कांग्रेस सांसद धानोरकर ने उठाया मुद्दा

Textile park to be established in Chandrapur, Congress MP Dhanorkar raised the issue
चंद्रपुर में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कांग्रेस सांसद धानोरकर ने उठाया मुद्दा
लोकसभा चंद्रपुर में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कांग्रेस सांसद धानोरकर ने उठाया मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंद्रपुर से कांग्रेस सांसद सुरेश धानोरकर ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क खोले जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कॉटन की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन यहां कोई टेक्सटाइल पार्क नहीं है। उन्होंने सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क नहीं होने के कारण किसानों को कॉटन का पूरा मूल्य नहीं मिल पाता है। किसान अपनी फसल को औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने इस स्थिति से अवगत कराते हुए सरकार से अनुरोध किया कि चंद्रपुर में एक टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाए, जिससे यहां के किसान अपनी फसल का पर्याप्त मुआवजा प्राप्त कर सकें और यहां के नौजवानों को रोजगार भी मिल सके। 
 

Created On :   17 March 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story