भूकंप से तीन बार थर्राया सिवनी, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

Suture trembled three times by earthquake, measured 3.5 on Richter scale
भूकंप से तीन बार थर्राया सिवनी, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता
भूकंप से तीन बार थर्राया सिवनी, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता



डिजिटल डेस्क सिवनी। तेज आवाज व जोरदार कंपन के साथ आए भूकंप से शनिवार को सिवनी तीन बार थर्रा उठा। दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर धरती कांप उठी। इससे शहर में दहशत फैल गई। लोग घरों के बाहर निकल आए। शाम को 6.16 बजे एक बार फिर जोरदार झटके से शहर थर्रा उठा। इसके 6 मिनट बाद 6.22 बजे फिर झटका महसूस किया गया। शहर में पिछले तीन माह से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने बताया  कि शाम 6.16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई है। भूकंप का केन्द्र जिले में ही बताया जा रहा, जो कि जमीन से 10 किमी गहराई में था। इस भूकंप का झटका सिवनी सहित जिले के अन्य कई क्षेत्रों में भी किया गया। इस साल फरवरी माह में भी धरती कांपी थी। 27 अक्टूबर को सुबह भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने 3.3 मापी गई थी।  एक के बाद एक लगातार आ रहे भूकंप से लोग भारी दहशत में हैं, लेकिन बार-बार धरती क्यों डोल रही है, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पा रहा। कलेक्टर डॉ. राहुल  द्वारा सितंबर माह में भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की टीम बुलाकर जांच कराई थी। टीम ने अपनी रिपोर्ट में सिवनी जिले को सेंट्रल इंडियन टेक्टोनिक जोन में स्थित होने की बात कही थी और भारी बारिश से पानी की मेज में बदलाव के चलते इस तरह के झटके आने की संभावना बताई थी, लेकिन अब तो मानसून भी विदा हो चुका है, फिर भी तेज झटके आने का क्रम जारी है।
11 दिन में तीन भूकंप-
शहर में 11 दिन के भीतर तीन बार भूकंप आया है। 21 अक्टूबर व 27 अक्टूबर को धरती डोली थी। 27 अक्टूबर को आए भूकंप का केन्द्र कुरई विकासखण्ड के मोहगांव सड़क से 2.91 किमी दूर 15 किमी की गहराई में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी। इससे पहले 4 सितंबर व 17 अगस्त को भी जोरदार कंपन महसूस किए गए थे। शहर के कांपने का सिलसिला तीन माह से चल रहा है। इस साल फरवरी में भी एक बार शहर कांप गया था। इस अवधि में अलग-अलग दिनों में दो दर्जन से ज्यादा बार कंपन महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप से पूरा शहर खौफ में है। धरती के डोलने के पीछे तरह-तरह के कारण गिनाए जा रहे हैं, लेकिन असल कारण सामने नहीं आ पा रहा है।
नर्मदा फाल्ट हो सकता है कारण-
शनिवार की शाम को आए भूकंप के बाद जिला प्रशासन द्वारा जीएसआई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल हेमराज सूर्यवंशी से संपर्क किया गया। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि भूकंप आने का कारण नर्मदा के दक्षिण तट का फाल्ट हो सकता है। इस फाल्ट के कारण छोटे-छोटे ट्यूमर(भूकंप) आ रहे हैं। सिवनी में बड़ा भूकंप आने की संभावना कम ही बताई जा रही।  
इनका कहना है-
शाम 6.16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई है। इसका केन्द्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था। नर्मदा के दक्षिण तट के फाल्ट के कारण छोटे भूकंप आने की संभावना विशेषज्ञों ने जताई है।
- डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, कलेक्टर

Created On :   31 Oct 2020 4:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story