सुलभ प्रसाधन पर भी कर लिया कब्जा मुसाफिरों को नहीं मिल रही है सुविधाएं

Sulabh toilets have also been captured, the passengers are not getting facilities
सुलभ प्रसाधन पर भी कर लिया कब्जा मुसाफिरों को नहीं मिल रही है सुविधाएं
सिवनी सुलभ प्रसाधन पर भी कर लिया कब्जा मुसाफिरों को नहीं मिल रही है सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, सिवनी। केवलारी बस स्टेंड में अतिक्रमण के कारण लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। न तो सही ढंग से बैठने के इंतजाम हैं। ना ही किसी अन्य तरह की सुविधाएं। अव्यवस्था का आलम यह है कि यहां पर एक सुलभ शौचालय भी है जो अतिक्रमण के कारण पहले तो नजर ही नहीं आता है और यदि किसी तरह लोग यहां पहुंच भी जाएं तो वहां पर रहने वाला शख्स लोगों को पानी न होने जैसे कारण बताकर भगा देता है। ऐसे में महिलाओं को खासी दिक्कतें होती हैं।
अतिक्रमण की चपेट में है प्रसाधन
केवलारी बस स्टेंड में यात्रियों के बैठने के स्थान पर भी कब्जा है। यहां पर बारिश का पानी टपकता रहता है। वहीं फल, चने-फूटे बेचने वाले आदि का कब्जा रहता है। बकरियां आदि यहां पर घूमती रहती हैं जिसके कारण मुसाफिरों को दुकानों के बाहर बैठना पड़ता है।
प्रसाधन में अव्यवस्था
केवलारी बस स्टेंड में सुलभ कांपलेक्स का निर्माण कराया गया था लेकिन आसपास हुए बेजा कब्जों के क ारण मुसाफिरों को पहले तो यह नजर नहीं नहीं आता है। इसके बाद यहां पर बिजली की लाइन कटे अर्सा बीत चुका है जिसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। वहीं आसपास के अतिक्रमण और नालियों को बंद कर दिए जाने के कारण गंदे पानी की निकासी भी नहीं हो रही है।
कथित बाढ़ पीडि़त ने किया कब्जा
इस प्रसाधन और उससे जुड़े कमरे में एक कथित बाढ़ पीडि़त ने कब्जा कर रखा है। क्षेत्र में तीन साल  पहले बाढ़ आई थी जिसके बाद प्रशासन ने तात्कालिक रूप से लोगों को सुरक्षित स्थानों में रुकवाया था लेकिन अबतक ये लोग वापस अपने घरों पर नहीं गए हैं। पानी न होने और दूसरे बहाने बनाकर यहां से मुसाफिरों को चलता कर दिया जाता है। जरूरी है कि यहां बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए और बेजा अतिक्रमणों को हटाया जाए जिससे लोगों को सुविधा का लाभ मिल रहा है।
इनका कहना है,
मैं अभी हाल में यहां आया हूं। इसे फौरन दिखवाता हूं। अतिक्रमण हटाए जाएंगे और लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
 

Created On :   18 Aug 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story