10वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थी कर सकेंगे तीन भाषा विषय का चयन

Students will be able to choose three language subjects for the 10th examination
10वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थी कर सकेंगे तीन भाषा विषय का चयन
सिवनी 10वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थी कर सकेंगे तीन भाषा विषय का चयन

डिजिटल डेस्क, सिवनी । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षण-सत्र 2022-23 की हाई स्कूल परीक्षा के लिए विद्यार्थी को निर्धारित भाषा विषयों में से कोई तीन विषय का चयन करना होगा। नेशनल स्किल क्वालीफि केशन फ्र ेमवर्क विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित भाषा विषयों में से कोई दो भाषा विषय का चयन करना होगा। चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड के विद्यार्थी गणित अथवा विज्ञान के स्थान पर चित्रकला अथवा गायन वादन अथवा तबला पखावज अथवा कंप्यूटर विषय में से कोई एक विषय ले सकेंगे। साथ ही ऐसे परीक्षार्थियों को तीन भाषा विषय में से दो भाषा विषय में छूट प्रदान की गई है। ऐसे परीक्षार्थी किसी एक भाषा विषय का चयन कर सकेंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं में नियमित प्रवेश के लिए प्रवेश संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका भी जारी की गई है।
 

Created On :   21 July 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story