Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया विद्या प्रवेश उत्सव

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया विद्या प्रवेश उत्सव
  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया विद्या प्रवेश उत्सव
  • कक्षा 1 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश उत्सव मनाया गया

Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में आज कक्षा 1 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश उत्सव मनाया गया। यह विशेष आयोजन विद्यालय में शिक्षारंभ की परंपरा को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गयाए जिसने सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका कोमल सैनी ने विद्या प्रवेश की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के नियमों और अनुशासन संबंधी जानकारी अभिभावकों को दी। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

इस प्रस्तुति में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की झलक भी देखने को मिली। प्राचार्य श्री दाहिया ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा के पहले दिवस को बच्चों के जीवन की नई शुरुआत बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक नीरज चौरसिया ने उपस्थित सभी अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों एवं स्टॉफ का आभार माना।

Created On :   22 April 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story