Seoni News: पूजा करने के बहाने वृद्धा से जेवर ठगे

पूजा करने के बहाने वृद्धा से जेवर ठगे
  • पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
  • आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग नजर आए हैं।
  • बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों की करतूत, तलाश जारी

Seoni News: नगर के सुनारी मोहल्ले में एक वृद्धा से बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने सोने के जेवर ठगकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि इस प्रकार की ठगी पहले भी हो चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनारी मोहल्ला निवासी कुसुम सोनी (68) शिव मंदिर गई थी।

इसी बीच बाइक सवार दो लोग पहुंचे। उसमें से एक ने कुसुम से कहा कि वह मंदिर में पूजा कर सकता है क्या। तब कुसुम ने कहा कि हां कर सकते हैं। तब उसमें से एक ने चुनरी,नारियल और बिस्कुट का पैकेट और 50 रुपए के नोट के साथ वृद्धा से कहा कि वह अपनी पहनी हुई अंगूठी और चेन उतारकर पूजन सामग्री के साथ मंदिर में चढ़ा दे। महिला ने वैसा ही किया, लेकिन ठग ली गई।

पॉलीथिन खोली तो जेवर गायब

पुलिस ने बताया कि जब आरोपी वहां से चले गए तो कुसुम ने जब पॉलीथिन खोली तो देखा कि उसमें उसके जेवर नहीं हैं। तब उसे ठगी का पता लगा। उसने परिजन की मदद से पुलिस को सूचना दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग नजर आए हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Created On :   22 April 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story