- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बुजुर्ग महिला के साथ मामूली सी बात...
Panna News: बुजुर्ग महिला के साथ मामूली सी बात पर पति ने डण्डे से की मारपीट

- देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम रानीगंज पुरवा में
- बुजुर्ग महिला के साथ मामूली सी बात पर पति ने डण्डे से की मारपीट
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम रानीगंज पुरवा में मामूली सी बात पर ५५ वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसके पति द्वारा डण्डे से मारपीट की गई। घटना की रिपोर्ट महिला सम्पत बाई ने देवेन्द्रनगर थाने में रिर्पार्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के पति राजेन्द्र कुशवाहा के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादिया ने घटना को लेकर पुलिस को बताया कि २० अप्रैल को ०२:३० बजे उसके दोनो लडके द्वारिका व दशरथ खेत में तालाब के पास गेहंू की फसल काट रहे थे तभी पति राजेन्द्र आया और खाना मांगा तो मैने खाना परोस दिया और गाय को पानी देने चली गई। इसी बात पर पति राजेन्द्र गालियां देने लगा मना किया तो डण्डा मारा जिससे चोटे आई है। चिल्लाने पर दोनों बेटो द्वारिका व दशरथ ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद नाराज पति जाते समय कह रहा था कि यदि थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति राजेन्द्र के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   22 April 2025 12:16 PM IST