मकान में सेंधमारी कर हजारों का माल चुराया

Stole goods worth thousands by breaking into the house
मकान में सेंधमारी कर हजारों का माल चुराया
खामगांव मकान में सेंधमारी कर हजारों का माल चुराया

डिजिटल डेस्क, खामगांव। अज्ञात चोरो ने मकान में सेंधमारी कर हजारो रूपयों का माल चोरी करने की घटना स्थानीय चांदे कालोनी परिसर में शुक्रवार २२ जुलाई को उजागर हुई। मामले में पुलिस ने शिकायत  के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डा राठोड एवं उनके भाई घर का मुख्य दरवाजा बंद कर परिवार समेत बाहरगांव गए  थें। इस मौके का लाभ उठाते अज्ञात चोरो ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, तथा डा प्रमोद राठोड के बेडरूम में रखे आलमारी में से ४२ हजार ६०० रूपए नकद तथा उनके भाई के आलमारी में से १३ हजार रूपए ऐसे कुल ५५ हजार ६००  रूपए चोरी किए। इस बाबत की शिकायत डा राठोड ने पुलिस  थाने में दर्ज कराई, उक्त शिकायत पर से पुलिस  ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा ४५४, ४५७, ३८० तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे है।

Created On :   23 July 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story