2 साल का भाई अपनी 8 माह की बहन के साथ जेल में, मां की मौत के आरोपी पिता और दादा, दादी के साथ रहेंगे

Small kids are going to stay in jail with their accused father
2 साल का भाई अपनी 8 माह की बहन के साथ जेल में, मां की मौत के आरोपी पिता और दादा, दादी के साथ रहेंगे
2 साल का भाई अपनी 8 माह की बहन के साथ जेल में, मां की मौत के आरोपी पिता और दादा, दादी के साथ रहेंगे

डिजिटल डेस्क, सतना। मां-बाप के कर्मों की सजा संतान को भोगनी पड़ती है। यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई, जब 2 वर्ष का अबोध भाई अपनी 8 माह की दुधमुही बहन के साथ दादी की गोद में शरण पाकर कारागार की कोठरी में पहुंच गया। यह करूण कहानी कोटर थाने के सोहास गांव की है। जहां 5 जून को 25 वर्षीय विवाहिता श्रीमती अन्नू पटवा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मायके पक्ष के आरोप के बाद पुलिस ने अन्नू के पति राहुल पटवा 26, ससुर लालजी पुत्र रामजस पटवा 46 तथा सास ऊषा पटवा 42 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत द्वारा अन्नू की मौत के लिए इन्हें दोषी मानते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया। मृतिका अन्नू और राहुल पटवा के 2 वर्षीय बेटे और 8 माह की दुधमुही बेटी का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं रहा, लिहाजा न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिए गए कि यह दोनों बच्चे दादी के साथ जेल में ही रहेंगे।

4 साल पहले हुई थी शादी
अन्नू पटवा का मायका सिंगरौली जिले के देवसर तहसील मुख्यालय में है, उसका विवाह 4 साल पहले राहुल पटवा के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों का 1 बेटा और 1 बेटी भी है। यह दोनों अबोध बच्चे अपनी मां के मायके पक्ष वालों से एक तो परिचित नहीं हैं, दूसरे वह इनके पालन-पोषण के लिए सामने भी नहीं आए। लिहाजा 2 अबोध बच्चों की परवरिश एक बड़ी समस्या बन गई थी। राहुल पटवा तथा उसके माता-पिता के खिलाफ अपराध क्रमांक 134/18 धारा 498ए, 304बी, 34 आईपीसी, दहेज प्रतिशेष अधिनियम की धारा 3,4 के तहत कोटर थाने में प्रकरण दर्ज है।

मायके पक्ष का आरोप
इस गंभीर मामले की जांच करने वाले सीएसपी एवं डीएसपी हेड क्वार्टर वीडी पांडेय ने जानकारी दी कि अन्नू पटवा के मायके पक्ष का यह आरोप है कि राहुल 1 लाख रूपए कीमत वाली बाइक खरीदने के लिए लगातार पैसा मायके से ले आने का दबाव अन्नू पर बना रहा था। इसे लेकर उसे प्रताड़ित भी किया जाता था, लिहाजा तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

 

Created On :   15 Jun 2018 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story