मुफ्त में शराब नहीं देने पर सरहंग ने लाइसेंसी बंदूक से झोंका फायर

Sirhang opened fire with a licensed gun for not giving free liquor
मुफ्त में शराब नहीं देने पर सरहंग ने लाइसेंसी बंदूक से झोंका फायर
सतना मुफ्त में शराब नहीं देने पर सरहंग ने लाइसेंसी बंदूक से झोंका फायर

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर में लाइसेंसी बंदूक से शराब दुकान में फायर करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से बंदूक, कारतूस और बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात को तकरीबन साढ़े 9 बजे कम्पोजिट शराब दुकान के मैनेजर राकेश जायसवाल अपने कर्मचारियों के साथ दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहे थे, तभी आरोपी सागर सिंह पुत्र रामशिरोमणि सिंह 29 वर्ष, निवासी पतौरा, थाना कोटर, अपनी बुलेट से आ धमका।

आरोपी ने मुफ्त में शराब मांगी, तो मैनेजर ने इंकार कर दिया। इस बात से भड़के युवक ने गाली-गलौज करते हुए 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली दीवार पर लगी, मगर फायर होते ही दहशत फैल गई और सभी कर्मचारी दुकान छोड़कर भाग निकले, तो वहीं आरोपी भी बाइक में बैठकर चंपत हो गया। गोलीकांड की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 386, 336, 294, 506 और आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

15 घंटे बाद बिरला रोड पर पकड़ा गया 

पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर समेत संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी, मगर वह कहीं नहीं मिला। लगभग 15 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर को बिरला रोड पर संचालित पेट्रोल पम्प के पास आरोपी को देखे जाने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने टीम के साथ दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी सागर सिंह के कब्जे से 12 बोर की एक नली बंदूक, 1 जिंदा और 1 खाली खोखा के साथ बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
 

Created On :   3 Dec 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story