सर्विस रिवाल्वर से एसआई ने खुद को मारी गोली, सरकारी क्वार्टर में मिला खून से लथपथ शव

SI has shot himself with service revolver, body found at house
सर्विस रिवाल्वर से एसआई ने खुद को मारी गोली, सरकारी क्वार्टर में मिला खून से लथपथ शव
सर्विस रिवाल्वर से एसआई ने खुद को मारी गोली, सरकारी क्वार्टर में मिला खून से लथपथ शव

डिजिटल डेस्क, सतना। सीधी जिले के चुरहट थाने में पदस्थ एक एसआई ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीती रात की बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रात होने की वजह से लाश को कमरे में ही बंद कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। वह रामनगर थाना अंतर्गत जिगना के रहने वाले थे। पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक चुरहट थाने में पिछले वर्ष पदस्थ किए गए एसआई एसके वर्मा पुलिस कैंपस में बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे। बुधवार को ड्यूटी के बाद कमरे में चले गए, लेकिन गुरुवार को दिनभर बाहर नहीं निकले, तब वहां पहुंचे वर्मा के पुत्र ने किसी तरह खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो फर्स पर खून के छीने नजर आए। लिहाजा उसने टीआई राम सिंह को सूचित किया जो दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर फर्स पर एसआई की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली, जिसके पास ही सर्विस रिवॉल्वर भी गिरी थी। घटना की जानकारी टीआई द्वारा आला अधिकारियों को दी गई। 

मौके पर पहुंचे एएसपी

थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने एएसपी  सूर्यकांत शर्मा को मौके पर भेज दिया। तब चुरहट पहुंचकर एएसपी ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कमरे का जायजा लिया और गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। उधर जिगना में मृत एसआई के परिजन को सूचित कर दिया गया है। जो देर रात चुरहट पहुंच गए। रात होने के कारण कमरे को सील कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह घरवालों की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर लाश को बाहर निकाला गया। इस घटना में चुरहट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है कि जब पूरे दिन एसआई अपने कमरे से नहीं निकले तो किसी ने उनकी सुध क्यों नहीं ली।

आत्महत्या की वजह अज्ञात

फिलहाल यह पता नहीं चल सका कि एसआई श्री वर्मा ने आत्महत्या किस वजह से की है पर इस घटना से मोहकमें में हड़कम्प मच गया है। विगत एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस कर्मियों की आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके है। जिससे माना जा रहा है कि काम का बोझ और परिवार के बीच संतुलन बनाने में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   28 Jun 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story