कोइलहा गांव में तीन दिन से छाया अंधेरा पढ़ाई व अन्य काम काज ठप

Shadow studies and other work stalled in Koilha village for three days
कोइलहा गांव में तीन दिन से छाया अंधेरा पढ़ाई व अन्य काम काज ठप
शहर में अघोषित कटौती ने बढ़ाई परेशानी कोइलहा गांव में तीन दिन से छाया अंधेरा पढ़ाई व अन्य काम काज ठप

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बरसात आते ही शहर हो या गांव, बिजली का रोना शुरु हो चुका है। संभागीय मुख्यालय शहडोल में जरा सी बारिश से बिजली बंद हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल गांवों का भी है। विकासखंड सोहागपुर के ग्राम पंचायत लखबरिया के ग्राम कोइलहा में पिछले तीन दिनों से पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ है। पंचायत में लगे दोनों ट्रांसफार्मर बिगड़ चुके हैं। एक बिगड़ा था, जिससे काम चल रहा था। लेकिन अब बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार जब पहला ट्रांसफार्मर बिगड़ा था तब कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुधार नहीं हुआ। पूरी तरह अंधेरा छा जाने से अनेकों प्रकार की परेशानियां हो रही हैं।

पोल की बजाय लकड़ी के खंभों में लगाए तार

कोइलहा में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां विद्युत पोल तो खड़े हैं, लेकिन तार नहीं लगाए गए। पोल यूं ही खड़े हैं और लकड़ी के खंभों में तार लगाया गया है। जो टूटते भी रहते हैं। ऐसे में खतरा बना  रहता है। बिजली के पोल लगे तीन साल हो गए लेकिन उनमें तार नहीं लगाया गया। स्कूल की दीवार से सटाकर नंगी तार लगाया है, जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा चुकी है।

पढ़ाई के साथ सब काम ठप

बिजली नहीं होने से लोगों के सभी काम काम प्रभावित हो गए हैं। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र ईश्वर सिंह ने बताया कि पढ़ाई नहीं हो पाती। एक जरूरी प्रिंट निकलवाना था, इसलिए 20 किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ा। वहीं समय निकालकर मोबाइल चार्ज किया। गांव के अनेक लोग मोबाइल चार्ज करने दूसरे गांव जा रहे हैं।

कई गांवों का यही हाल

बिजली की समस्या से जिले के दर्जनों गांव परेशान हैं। ग्राम अरझुला में कुछ घंटे के लिए ही बिजली मिल पा रही है। इसी प्रकार सिंहपुर सब स्टेशन के तहत पड़मनियां, नरगी व उधिया क्षेत्र में जरा सी बरसात होते ही बिजली बंद हो जाती है। फाल्ट आने पर सुधरने में कई दिन लग जाते हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है कि विभागीय अधिकारी समस्या सुनते भी नहीं।
 

Created On :   16 July 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story