सीएम को ठंडी चाय पिलाने को लेकर एसडीएम ने जेएसओ को नोटिस दिया

SDM gave notice to JSO for giving cold tea to CM
सीएम को ठंडी चाय पिलाने को लेकर एसडीएम ने जेएसओ को नोटिस दिया
खजुराहो एयरपोर्ट में सीएम के लिए ठंडी चाय से प्रदेशभर में सियासी पारा गर्म सीएम को ठंडी चाय पिलाने को लेकर एसडीएम ने जेएसओ को नोटिस दिया

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। खजुराहो एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय दिए जाने को लेकर एसडीएम के नोटिस से मंगलवार को प्रदेशभर में सियासी पारा गर्म हो गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जहां सीएम पर कड़ा हमला बोला है, वहीं बीजेपी मुख्यमंत्री के बचाव में खड़ी हो गई है। ठंडी चाय से सियासत गर्म होने का मामला सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने सिर्फ दो घंटे के अंदर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को जारी नोटिस को तत्काल निरस्त करने के लिए एसडीएम राजनगर को आदेश दिए हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ग्वालियर से  रीवा जाने के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर कुछ देर रुके थे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। सीएम के एयरपोर्ट में अल्प प्रवास के चलते मीनू के अनुसार चाय और नाश्ते की व्यवस्था के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान सर्व की गई चाय को लेकर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। यहां ठंडी चाय पिलाने की घटना सामने आई है। हालांकि प्रशासन के सूत्र इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि उक्त चाय सीएम ने नहीं पी थी, बल्कि अन्य भाजपा पदाधिकारी व प्रशासनिक अफसरों ने पी थी।

एसडीएम ने कहा- प्रोटोकॉल में लापरवाही से अशोभनीय स्थिति

राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जारी नोटिस में लिखा है कि मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई गई चाय ठंडी और अमानक थी। सीएम के प्रोटोकॉल में लापरवाही से जिला प्रशासन की अशोभनीय स्थिति निर्मित हो गई है। एसडीएम ने सीएम की चाय ठंडी और उसका मानक स्तर सही नहीं पाए जाने पर जेएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

कांग्रेस के मुखर होने के बाद नोटिस निरस्त

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सलूजा ने एसडीएम के नोटिस के साथ ट्वीट किया कि मामाजी चाय वाले से इतनी नफरत क्यों है। नफरत किससे, निपट कौन रहा है। इसके बाद एमपी कांग्रेस ने सीएम पर तंज कसते हुए पूछा कि महाराजा शिवराज के स्वागत में कोताही अधिकारी को एसडीएम ने दिया नोटिस, राजतंत्र चला गया, लेकिन कुछ लोगों का अहंकार नहीं गया। कांग्रेस द्वारा सीएम को ठंडी चाय परोसने के मामले को तूल देने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने कलेक्टर से जवाब-तलब किया है। इस पर हरकत में आए कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल नोटिस निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर का यह आदेश सामने आने के बाद फिर कांग्रेस हमलावर हो गई। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कलेक्टर का पत्र सामने आने के बाद कहा भारी किरकिरी कांग्रेस के विरोध के बाद छतरपुर में मामाजी को ठंडी चाय परोसने को लेकर एसडीएम द्वारा फूड इंस्पेक्टर को जारी नोटिस कलेक्टर ने निरस्त कर दिया।

बीजेपी ने एसडीएम को घेरा, सीएम का किया बचाव

सोशल मीडिया में कलेक्टर और एसडीएम के पत्र वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि, जिस अनुविभागीय अधिकारी ने कर्मचारी को नोटिस दिया है, उसे समझ लेना चाहिए था कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी कर्मचारी पर व्यक्तिगत खुन्नस निकालने वाले अधिकारी सचेत रहें। उन्होंने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सादगी पसंद वे किसी से चाय की शिकायत करेंगे, यह संभव नहीं है।
 

Created On :   13 July 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story