नगर परिषद लखनादौन के वार्डों का हुआ आरक्षण

Reservation of wards of Municipal Council Lakhnadaun
नगर परिषद लखनादौन के वार्डों का हुआ आरक्षण
सिवनी नगर परिषद लखनादौन के वार्डों का हुआ आरक्षण

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन नगर परिषद के वार्डों के लिए मंगलवार को आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। इस आरक्षण के बाद वार्डों की स्थिति इस प्रकार है। रानी लक्ष्मी बाई वार्ड  एक अजा महिला, आजाद वार्ड क्रक्रमांक दो अनारक्षित, सुभाष वार्ड क्रमांक तीन  अनारक्षित महिला, शिवाजी वार्ड क्रमांक चार अनारक्षित महिला,  विनोबा भावे वार्ड क्रमांक पांच अनारक्षित, विवेकानन्द वार्ड छह अनारक्षित महिला, महावीर वार्ड क्रमांक सात पिछड़ा वर्ग,  रानी दुर्गावती वार्ड क्रक्रमांक आठ अनारक्षित,  महाराणा प्रताप वार्ड क्रक्रमांक नौ अनारक्षित, गांधी वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित, सरोजनी नायडू वार्ड क्रमांक 11 पिछड़ा वर्ग महिला, भगत सिंह वार्ड क्रमंाक 12 पिछड़ा वर्ग महिला, शास्त्री वार्ड क्रमांक 13 अजजा महिला, जयप्रकाश वार्ड क्रमांक 14अजजा, अम्बेडकर वार्ड  क्रमांक 15 अजा के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण प्रक्रिया के  दौरान एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। लखनादौन नगरपरिषद का कार्यकाल इस साल सात सितंबर को समाप्त हो रहा है।

Created On :   18 Aug 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story