जनता की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान: जाहिद
डिजिटल डेस्क, भदोही।समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र भदोही के दुर्गागंज सेक्टर व बहुता में पार्टी के नेता काशी नाथ पाल के यहां नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जनता से रुबरु हुए। जहां पर जनता ने अपने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री बेग ने कहा कि आपने जो आशिर्वाद व सम्मान देकर चुनाव जिताया है। मैं वादा करता हूं कि आपके मान सम्मान में कमी नही आने दूँगा। जो भी विकास अवरुद्ध है। उसे पूरा कराने का कोशिश करूँगा और मैं पूरे क्षेत्र में जनता से मिलकर उनके समस्याओं को देख व सुन रहा हूं। उन्होंने भाजपा सरकार की कमियों को उजागर करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भूखमरी की शिकार हो रही है। महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। पेट्रोल व डीजल व गैस के दामो में भारी बृद्धि से किसान, व्यापारी, आम जनमानस परेशान है। अपराध में वृद्धि हुई है। हत्या, बलात्कार,चोरी,कानून व्यवस्था ध्वस्त प्रदेश बना दिया गया है। अगर कोई सरकार के गलत कामो के खिलाफ आवाज उठा रहा है तो उसको फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। जो समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नही करेगी संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी। बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि इस समय पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा हैं। आप लोग जुड़िये और हर समाज व हर धर्म के लोगो को जोड़िये व समाजवादी पार्टी के सरकार में हुए कामो व पार्टी के नीतियों को गाँव गाँव जाकर बताइए। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ने किया व संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के काशी नाथ पाल ने किया। अंत मे पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना के निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस मौके पर मुन्ना यादव, रामचंद्र बिंद, अकरम अली, विराट यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, राकेश मौर्य, शिव पासी, राजाराम पाल, रितेश मौर्य, राजकुमार यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Created On :   16 July 2022 4:31 PM IST